Ajmer: कर्नाटक में हुई बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या का किशनगढ़ में विरोध
शुक्रवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता एकत्र होकर डाक बंगला पहुंचे. यहां नारेबाजी करते हुए आरोपियों के पुतले को आग लगाई. इस दौरान बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Ajmer: कर्नाटक में हुई बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में किशनगढ़ में शुक्रवार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आरोपियों का पुतला फूंका और कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे. उन्होंने घटना की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने की मांग की है.
शुक्रवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता एकत्र होकर डाक बंगला पहुंचे. यहां नारेबाजी करते हुए आरोपियों के पुतले को आग लगाई. इस दौरान बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
यह भी पढे़ं- फांसी पर लटके बेटे को बचाने के लिए मां ने रस्सी तक काट दी, फिर भी नहीं बचा पाई जान
बजरंग दल का कहना था कि कर्नाटक के शिवमोगा में कुछ लोगों ने बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष की हत्या कर दी थी. हत्याकांड की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए. उन्होंने हत्या में शामिल आरोपियों को फांसी की सजा देने, परिजनों को एक करोड़ रुपये और एक सरकारी नौकरी दिलाने, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों की जान माल की सुरक्षा करने और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त सभी संगठनों के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांगें की.
Reporter- मनवीर सिंह