Ajmer News : अजमेर की फाई सागर हाथी खेड़ा इलाके में मकान पर अकेले रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मामले की सूचना पर देर रात को गंज थाना प्रभारी जाब्ते के साथ देर रात को घटनास्थल पर पहुंचे हालातों का जायजा लेते हुए इसकी जानकारी एडिशनल एसपी विकास सांगवान उपाधीक्षक गौरी शंकर को दी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वह भी तुरंत मौके पर पहुंचे और एफएसएल की टीम की मदद से साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया गया और शव को देर रात में जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जिसकी जांच कर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम प्रक्रिया को सुबह शुरू किया गया. मामले की जानकारी मिलने पर सरपंच प्रतिनिधि अब्दुल रज्जाक भी जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि देर रात को 70 वर्षीय लाडू चीता की गला रेत कर लूट के इरादे से हत्या कर दी गई.


इसकी सूचना उनके घर दूध देने वाले एक व्यक्ति ने दी. पुलिस ने संबंध में अपनी जांच शुरू कर दी है. लादूराम पेड़ और पौधे बेचने का काम करते थे और विगत 10 से 15 सालों से वह अपने परिवार से अलग होकर अकेले ही निवास कर रहे थे. ऐसे में पुरानी रंजिश हो या फिर लूट के इरादे से यह हत्या की गई है. वही मामले को लेकर गंज थाना पुलिस अपनी तफ्तीश में जुटी है. थाने के हेड कांस्टेबल चेनाराम ने बताया कि देर रात को जो मिला है. जिसे जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कर उन्हें सौंपा जाएगा. परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि लूट के इरादे से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. गला रेत कर हत्या की गई है. उसके बाद घर के सामान से छेड़छाड़ की गई है पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए अपनी तफ्तीश में जुटी है.


ये भी पढ़ें- 


राजस्थान में अरविंद केजरीवाल को रोकने के लिए अशोक गहलोत ने बनाया ये मास्टर प्लान


 बाड़मेरः श्रवण कुमार जांगिड़ पर महिला शिक्षिकाओं ने लगाए गंभीर आरोप, रात्रि भोज के बहाने स्कूल आने का बनाता था दबाव