Ajmer: सूने मकान पर चोरों ने बोला धावा, CCTV में कैद हुई वारदात
अजमेर के किशनगंज थाना क्षेत्र के गणेश गुआड़ी क्षेत्र में एक सूने मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया. परिवार शादी में गया था और पीछे से चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और जेवरात चुरा लिए.
Ajmer: शादी का सीजन शुरू होने के साथ ही सूने मकानों में चोरी की वारदात करने वाली गैंग सक्रिय होने लगी है. अजमेर में विगत 1 सप्ताह के भीतर करीब एक दर्जन चोरी की वारदात सामने आई है. वहीं, किशनगंज थाना क्षेत्र स्थित गणेश गुआड़ी में भी चोरी की वारदात कर चोर लाखों रुपये का माल पार कर फरार हो गए, जिसे लेकर पुलिस जांच में जुटी है. इस मामले में चोरी करते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं, जिसे पुलिस ने जब्त कर कार्रवाई तेज की है.
अजमेर के किशनगंज थाना क्षेत्र के गणेश गुआड़ी क्षेत्र में एक सूने मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया. परिवार शादी में गया था और पीछे से चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और जेवरात चुरा लिए.
वहीं, वापस लौटने पर सामान बिखरा पड़ा मिला और थाने में मामला दर्ज कराया. गणेश गुवाड़ी, पंचशील नगर अजमेर निवासी प्रीतम पाराशर पुत्र मूलचंद शर्मा ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह शादी में गया था और उसकी पत्नी जयपुर अपनी मम्मी के पास गई थी.
यह भी पढ़ेंः बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों को बाथरुम में किया बंद, बंधक बनाकर की लूटपाट
प्रीतम ने बताया कि वह मोबाइल की दुकान संचालित करते हैं और वह भी परिवार के साथ कहीं गए थे. इसी बीच रात को जब लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था और कमरे में आलमारी और अन्य सामान बिखरा पड़ा था. वहीं, चेक किया तो पता चला कि चोर सोने की चेन, अंगूठी और मंगलसूत्र सहित अन्य जेवरात ले गए. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करते हुए जांच की जा रही है.
Reporter- Ashok Bhati