Ajmer: DAV कॉलेज में छात्र प्रतिनिधियों के दो गुट आपस में भिड़े, पुलिस ने खदेड़ा
अजमेर के डीएवी कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्र प्रतिनिधियों के दो गुट आपस में भिड़ गए. जिसके बाद रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी छात्रों को वहां से खदेड़ा गया.
Ajmer: अजमेर के डीएवी कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्र प्रतिनिधियों के दो गुट आपस में भिड़ गए. जिसके बाद रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी छात्रों को वहां से खदेड़ा गया. इस दौरान पुलिस ने लाठियां भी चलाई और कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है.
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सीताराम चौधरी ने बताया कि डीएवी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना पैनल उतारा है, जिसमें तरुण चौधरी अध्यक्ष, लोकेश उपाध्यक्ष, राजवीर महासचिव और वर्णिता को संयुक्त सचिव पद पर मैदान में उतारा गया है.
यह भी पढ़ें - Rajasthan Weather : मौसम विभाग की चेतावनी, फिर बरसेगा जमकर पानी, वसुंधरा राजे ने जतायी चिंता
कैंडिडेट के ऊपर बाहर से आने वाले कुछ असामाजिक तत्वों ने अज्ञात कारणों के चलते हमला कर दिया, जिसके कारण माहौल खराब हो गया. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद सभी लोगों को खदेड़ा गया. इस बीच बदमाश वहां से भाग गए फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Reporter: Ashok Bhati
अजमेर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
जयपुर में कांग्रेस की अहम बैठक, राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव हो सकता है पारित
Earthquake in Rajasthan : राजस्थान में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.1 रही तीव्रता
Shame : पिता रोटी है, कपड़ा है, मकान है और बूढ़ा हो जाए तो बेटे पर भार है