Ajmer: बूंदी से सब्जी लेकर अजमेर मंडी पहुंचे चालक के साथ अज्ञात बदमाशों ने 10,000 की ठगी की वारदात को अंजाम दे दिया. इस संबंध में पीड़ित द्वारा आदर्श नगर थाने के साथ ही रामगंज थाने में शिकायत दी है और इस मामले में कार्रवाई की मांग की जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बूंदी निवासी पिकअप चालक मदन ने बताया कि वह सब्जियां लेकर सुबह अजमेर सुभाष नगर सब्जी मंडी पहुंचा था, जहां दो व्यक्ति उसे मिले और खाली गाड़ी में सरकारी सामान भरकर शिफ्ट करने की बात कही और इस संबंध में गुमराह करते हुए 10,000 भी ले लिए और बताया गया कि सरकारी काम है पहले 10,000 जमा कराने पड़ेंगे और फिर सामान भरकर यह पैसे जहां सामान छोड़ना होगा, वहां पर मिल जाएंगे. सब्जी मंडी में हुई बात के बाद चालक को लेकर दोनों व्यक्ति आदर्श नगर थाना क्षेत्र के घर में पहुंचे और वहां से दोनों बदमाश 10,000 लेकर फरार हो गए. 


यह भी पढ़ें - Rajasthan Forest Guard Admit Card Download 2022: राजस्थान वनपाल और वनरक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड


इस संबंध में जब घर पर बातचीत की तो उन्होंने इंकार कर दिया कि यहां कोई इस तरह का सामान नहीं भरना है. इस संबंध में पीड़ित द्वारा आदर्श नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन थाना क्षेत्र नहीं होने के बाद उसे रामगंज भेजा गया. रामगंज में भी पीड़ित ने शिकायत दी है और इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने बताया कि जिस घर पर सम्मान की बात हुई थी वहां सीसीटीवी फुटेज लगे हैं. पुलिस आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करते हुए रुपये दिलाने का कष्ट करें.


Reporter: Ashok Bhati


खबरें और भी हैं...


राजस्थान सरकार ने प्रतापगढ़ के 6000 किसानों को सौंपा अफीम की खेती का लाइसेंस, 5 नवंबर तक जारी रहेगी यह प्रक्रिया


राजस्थान के 'जलियांवाला बाग' मानगढ़ धाम में पहुंचेंगे PM Modi, 3 प्रदेश के CM भी होंगे शामिल


Aaj Ka Rashifal: आज मीन की शादी के लिए आएगा रिश्ता, कर्क राशि की प्यार की तलाश होगी खत्म