Ajmer Urs road accident: अजमेर उर्स में शामिल होने पाकिस्तान से आया परिवार, बना आखिरी सफर
Ajmer Urs road accident: राजस्थान के अजमेर उर्स में शामिल होने पाकिस्तान से आए परिवार की खुशी मातम में बदल गई. वापसी के दौरान सड़क हादसे में परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई.
Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर शहर से बड़ी खबर सामने आई है. अजमेर में स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में सालाना उर्स में शामिल होने आए परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अजमेर उर्स में शामिल होने की खुशी दुख में तब्दील हो गई है. दरअसल, सड़क हादसे में एक परिवार की के 3 लोगों की मौत हो गई है. अजमेर उर्स में शामिल होने के लिए पूरा परिवार पाकिस्तान से आया है, लेकिन इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
भरूच में हुए हादसे में 3 लोगों की हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई के पालघर में रहने वाले परिवार के अन्य लोगों के साथ के ये अजमेर उर्स में शामिल होने के लिए आए थे. एक गाड़ी वापस रवाना हो रही थी, जिसमें परिवार के 4 लोग सवार थे. वहीं, गुजरात के भरूच में गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें ताहिर शेख, आयरन चोगल और मुदस्सरण जाट की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे की जानकारी अजमेर में परिवार को मिली, तो मातम छा गया और बाकी के लोग भी अजमेर से रवाना हुए.
बड़ी संख्या में अजमेर उर्स पहुंचे जायरीन
बता दें कि राजस्थान के अजमेर में हर साल उर्स का मेला भरता है. इसमें शामिल होने के लिए देश ही नहीं, बल्कि देश के बाहर से भी बड़ी संख्या में जायरीन पहुंचते हैं. खासकर, पाकिस्तान से हर साल जायरीन का दल आता है. इस बार भी 89 लोगों का दल आया है. 10 जनवरी को यह जत्था वापस लौट जाएगा.
ये भी पढ़ें- 'सुनो, एक बार मिल लो...' नाबालिग को बुलाकर पिलाया नशीला पदार्थ, फिर होटल में...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!