Ajmer Weather Update: अजमेर के इन जगहों में जमी बर्फ, सुबह सफेद चादर से ढके दिखे खेत
Ajmer Weather Update: राजस्थान के अजमेर में इन दिनों ठंड का कहर जारी है. ठंडी हवाएं कांटे की तरह चुभ रही हैं, लोगों के जनजीवन को काफी प्रभावित कर रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार अजमेर में तापमान में करीब 5 डिग्री तक गिरावट आई है. कई जगह बर्फ जमने की भी खबर है. यदि ये ठंड ऐसे ही विकराल रही तो फसलों को प्रभावित कर सकती है.
Ajmer Weather Update: अजमेर में एक बार फिर सर्दी अपना कहर बरपा ने लगी है, शहर हो या ग्रामीण इलाकों में शीतलहर का दौर जारी है. तो वहीं, कई उपखंड क्षेत्रों से बर्फ जमने की खबरें भी सामने आई हैं. अजमेर जिले में लगातार अचानक 4 से 5 डिग्री तापमान में भी गिरावट आई है. शीतलहर से आम जनजीवन अस्त व्यस्त देखने को मिला पुष्कर क्षेत्र के साथ ही इस आंगन और नदी नालों के नजदीक बर्फ जमने की तस्वीरें भी दिखाई दे रही है. साथ ही कई स्थानों पर सुबह खेतों में ओस के कारण बर्फ की चादर जमती दिखाई दी जिसके कारण किसानों को पानत करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा.
अजमेर में शीतलहर और उसके कारण कई ग्रामीण इलाकों में हार्ड कंपाने वाली सर्दी का अहसास हुआ लोग अपने घरों से जरूरी काम के चलते ही बाहर निकलते नजर आए अजमेर के अलग-अलग क्षेत्रों के साथ ही पीसांगन उपखंड क्षेत्र के फतेहपुरा,सेठन,रामपुरा डाबला,गढ़ी गुजरान समेत देहात में गत 4 से 6 जनवरी के बाद इस सीजन में लगातार दूसरी बार हाड़ गलाने वाली सर्दी हावी है और यहां जब किसानो ने सवेरे खेतो का रुख किया.
अजमेर में तब वाहनों के अलावा उन्हें खेतो में पानी के पाइपों व फसलों पर बर्फ की परत जमी हुई नजर आई. जानकारी के मुताबिक पीसांगन क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े से सर्दी हावी है. लेकिन गत 4,5 व 6 जनवरी के बाद इस सीजन में लगातार दूसरी बार आज सवेरे यहां वाहनों समेत खड़ी फसलों व पानी के पाइपों पर बर्फ की परत जमी हुई नजर आई. अजमेर के किसानों ने बताया कि भोर होने पर हवा के थमने के चलते पाले से जरूर थोड़ी राहत मिली लेकिन अगर यह हाल रहा तो यह सर्दी अजमेर में फसलों को नष्ट कर देगी.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather: जम गया माउंट आबू -7 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राजस्थान में टूटा 28 साल पुराना रिकॉर्ड