अजमेर: क्षेत्र के घुघरा गांव के एक फार्महाउस में बुधवार को एक मजदूर ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. शाम सिविल लाइंस थाना पुलिस ने बॉडी को जेएलएन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया और सीकर निवासी परिजनों को इसकी सूचना दी. गुरुवार सुबह परिजनों के अजमेर पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. मृतक के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुधवार देर शाम घुघरा स्थित शंकरलाल रायपुरिया के फार्म हाउस के कमरे में जिला सीकर निवासी 40 वर्षीय प्रकाश चंद पुत्र मांगीलाल उर्फ भैरूराम ने रस्सी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. प्रकाश मामा उसकी देखभाल करता था मृतक प्रकाश चंद्र की पत्नी चंपा देवी सो कर उठी तो उसने दूसरे कमरे में अपने पति को लटका देखा और उसके होश उड़ गए.


सूचना मिलते ही सिविल लाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेते हुए बॉडी को फंदे से उतारकर जेएलएन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया,जिसकी सूचना मृतक प्रकाश चंद के परिवार वालों को दी गई.


गुरुवार सुबह परिजनों के अजमेर पहुंचने पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. परिवार द्वारा किसी तरह का शक जाहिर नहीं किया गया है. इसके साथ ही मृतक के पास से भी कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. मृतक 1 महीने पहले ही फॉर्म हाउस में काम करने आया था फिलहाल इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए अपना अनुसंधान शुरू कर दिया है.


Reporter- Ashok Singh Bhati