Ajmer: केकड़ी विधायक के तीखे बोल, बीजेपी में गुटबाजी की कही बात
Kekri News: अजमेर जिले के केकड़ी विधायक रघु शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. विधायक ने बीजेपी पर आंतरिक गुटबाजी की बात कहते हुए कहा है कि बीजेपी में 9 से अधिक उम्मीदवार मुख्यमंत्री के हैं.
Kekri News: केकड़ी विधायक रघु शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी में 9 से अधिक उम्मीदवार मुख्यमंत्री के हैं, ऐसे में वहां गुटबाजी इतनी हावी है कि जन आक्रोश रैलीओं में बीजेपी के नेताओं के खिलाफ ही नारेबाजी सामने आई है . प्रदेश में कांग्रेस पार्टी एकजुट है पर इसका फायदा आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा उन्होंने कहा कि प्रदेश में निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सभी नेताओं ने एकजुटता का परिचय देते हुए अपनी ताकत दिखा दी है .
पूर्व मंत्री रघु शर्मा आज एकदिवसीय दौरे पर अजमेर पहुंची थी इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस सत्ता में आएगी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही सरकार ने आम जनता में विश्वास पैदा किया है. और कई ऐसी योजनाएं लागू की गई है जिनका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है. इसी कारण से भारतीय जनता पार्टी परेशान है और केवल कांग्रेस पर गुटबाजी का आरोप लगाती है. जबकि भारतीय जनता पार्टी में ही इंटरनल कई गुट चल रहे हैं.
प्रदेश में एक मुख्यमंत्री का दावेदार होता है लेकिन बीजेपी में 9 मुख्यमंत्री के दावेदार दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा प्रदेश में जन आक्रोश रैली निकाली गई इन रैलियों में बीजेपी के नेताओं के खिलाफ थी नारेबाजी देखने को मिली थी तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा निकालकर प्रदेश में एकजुटता का परिचय दिया और इसमें सभी नेता एक जाजम पर आकर आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं .
इस मौके पर उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में बजट सत्र है केकड़ी की जनता के साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों से जिला बनाने की मांग सामने आई है. इसे लेकर सरकार फैसला करेगी लेकिन केकड़ी में जिले जैसी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. अस्पताल हो या फिर स्पोर्ट्स और शिक्षा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से केकड़ी में बेहतर काम किए जा रहे हैं. जिसका लाभ जनता को मिल रहा है. सरकार द्वारा इसे लेकर एक कमेटी बनाई गई है जिसके माध्यम से तय किया जाएगा कि केकड़ी को जिला बनाया जा सकता है. या नहीं इसका फैसला सरकार करेगी .
जी मीडिया द्वारा पूछे गए प्रदेश में उनकी भूमिका को लेकर सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि उनकी भूमिका प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा वह संगठन में काम करेंगे या टिकट लेकर मैदान में उतरेंगे यह सब राष्ट्रीय आलाकमान तय करेगा गौरतलब है कि रघु शर्मा को भारतीय गुजरात प्रभारी पद पर नियुक्त किया था और की घड़ी में उनकी बाद और उनके बेटे और पीसीसी सदस्य सागर शर्मा संभाल रहे थे जिनके माध्यम से कई विकास कार्यो का शुभारंभ भी करवाया गया था साथ ही वह केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय नजर आ रहे हैं और पार्टी के हर कार्यक्रम में उनकी अहम भूमिका रहती है.
वही इस मौके पर उन्होंने अजमेर की विभिन्न समस्याओं को भी सुना जिसमें महत्वपूर्ण रूप से अजमेर नगर निगम की ओर से दिए जा रहे यूजर चार्ज का विरोध सामने आया तो वही मुख्यमंत्री द्वारा दी गई गलतियों को हटाने को लेकर भी शिकायत दी गई है इसे लेकर स्थानीय प्रशासन और कलेक्टर से मुलाकात कर समाधान किया जाएगा अगर फिर भी कोई समाधान नहीं होता है तो फिर विधानसभा सत्र में इस विषय को उठाया जाएगा सरकार आम जनता के लिए बनी है अगर कोई अधिकारी इसमें छवि खराब करने का प्रयास करेगा तो फिर यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Reporter: Ashok Bhati