BEAWAR: ब्यावर में अखिल भारतीय प्राज्ञ युवा मंडल की ओर से रविवार को शहर के सुभाष उद्यान में 50 पक्षियों के लिए आशियाने की नींव का मुहूर्त किया गया. इस दौरान उपस्थित मंडल पदाधिकारियों एवं सदस्यों  के जरिेए  विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना करते हुए, पक्षी के आशियाने की नींव रखी गई. इस दौरान उपस्थित मंडल के सदस्यों ने भगवान महावीर के जयकारे लगाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- अग्निपथ पर कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा, सीएम बोले- केंद्र जल्द वापस ले यह स्कीम


मंडल के पदाधिकारियों के अनुसार, आचार्य प्रवर सुदर्शन लाल जी महाराज साहब की 50 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय प्राज्ञ युवा मंडल की ओर से बेसहारा पक्षियों के लिए आशियाना बनाने का संकल्प लिया गया था. जिसके तहत रविवार को सुभाष उद्यान में 50 पक्षियों के लिए आशियाने की नींव का मुर्हुत किया गया. उन्होंने बताया कि, आचार्य प्रवर की सत प्रेरणा जीव दया के प्रति रहती है उसी भावना के अनुरूप ब्यावर में पक्षी आशियाना सुभाष उद्यान ब्यावर में बनाया जा रहा है.


इस मौके पर डॉ. कस्तूरचंद चौधरी, रिखबचंद खटोड, गौतम कूमठ, सुनील कोठारी सहित बड़ी संख्या में मंडल के सदस्य मौजूद रहें.


Reporter: Dilip Chouhan


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें