ब्यावर: जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत किशनपुरा के बस्सी गांव में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से लकड़िया का भंडारण करने तथा उसका कोयला बनाने का मामला सामने आया है.मामले में अवैध भंडारणकत्र्ताओं की और से वहां पास ही में निवास करने वाले कालबेलिया समाज के लोगों को तंग-परेशान करने का भी आरोप है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस संदर्भ में बस्सी निवासी कालबेलिया परिवार के सदस्यों ने धुमंतु अर्धघुमंत विमुक्त जाति परिषद के प्रदेशाध्यक्ष रतननाथ कालबेलिया के साथ उपखंड अधिकारी राहुल जैन को ज्ञापन दिया है. एसडीएम जैन को दिए ज्ञापन में बताया गया कि गांव बस्सी में कालबेलिया समाज के कुछ परिवार विगत 50 वर्षो से निवास कर रहे है. आरोप है कि बस्ती के पास ही स्थित सरकारी भूमि पर गांव के ही निवासी प्रकाशसिंह, हेमसिंह तथा भूरसिंह नाम व्यक्तियों ने अवैध रूप से लकडिय़ों का भंडारण कर 10 भट्टियों के माध्यम से कोयला बना रहे है.


कालबेलिया परिवार के लोगों की शिकायत है कि इस प्रकार बस्ती के पास ही कोयला बनाने के दौरान उठने वाले धुएं से उनके परिवार के वृद्धजन तथा छोटे बच्चे दमे की बिमारी का शिकार हो रहे है. ज्ञापन में बताया गया कि कई बार इन लोगों को इस बाबत मना किया गया तो उन्होंने उल्टा कालबेलिया परिवार के लोगों के खिलाफ भी लकडी भंडारण का आरोप लगाने की धमकियां देते है. साथ ही नीची जाति का बताकर अपमान भी करते है. पीडि़त परिवार के लोगों ने बताया कि कोयला बनाने में यह लोग नीम, खेजडी, पीपल तथा ईमली का लकडिय़ों का उपयोग करते है.


ज्ञापन में पीडि़त परिवार के लोगों ने उपखंड अधिकारी से परिवार की सुरक्षा तथा कोयला भट्टियों को बंद करवाते हुए आरोपियों को पांबद करने की मांग की है. ज्ञापन देने वालों में रूकमा देवी, रमेश सपेरा, नानूराम कालबेलिया, सुरमनाथ, हाकम नाथ, महेन्द्र नाथ, शंकर नाथ, छोगा नाथ, लक्ष्मी तथा शारदा देवी आदि शामिल थे.


Reporter- Dilip chauhan