केकड़ी के सरकारी अस्पताल में एंबुलेंस बनी आग का गोला
Kedki News : राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी की पार्किंग में खड़ी प्राइवेट एंबुलेंस में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई.
Kekri News : राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी की पार्किंग में खड़ी प्राइवेट एंबुलेंस में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. जिसके चलते एंबुलेंस जलकर राख हो गई आज इतनी तेज थी कि देखते ही देखते उसने पास में खड़ी दूसरी एंबुलेंस को भी चपेट में ले लिया जिसके चलते अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल हो गया. एंबुलेस में आग की सूचना मिलते ही नगर पालिका की दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
बता दें कि राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी अस्पताल प्रांगण में प्राइवेट एंबुलेंस भी खड़ी रहती है. जिसमें से अस्पताल परिसर में खड़ी बोलेरो एंबुलेंस में अचानक आग लग गई जिसके चलते अस्पताल में भगदड़ मच गई. एंपुलेस में लगी आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों को मौके से भागना पड़ा.
एंबुलेंस में लगी आग की सूचना पर अस्पताल प्रशासन ने पहले तो स्थानीय स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया जिसके कारण स्थानीय अस्पताल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और आग के लगातार बढ़ने के बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस व प्रशासन को सूचना दी जिसके बाद नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल सका है
हो सकता था बड़ा हादसा
राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी में प्राइवेट एंबुलेंसो का जमावड़ा रहता है. वहां खड़ी मारुति वैन एम्बुलेंस गैस से चलती है गनीमत रही कि आज समय रहते दमकल ने आग पर काबू पा लिया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि प्राइवेट एंबुलेंस गैस से चलती है और आग गैस वाली एंबुलेंस में लग जाती तो ब्लास्ट होता जिसके चलते अस्पताल में बड़ा हादसा हो सकता था
अस्पताल प्रशासन मोन
अस्पताल परिसर में प्राइवेट एंबुलेंस किसके आदेश से खड़ी रहती है यह भी एक चर्चा का विषय बना हुआ है प्राइवेट एंबुलेंस संचालक आए दिन मरीजों को अजमेर ले जाने को लेकर लड़ाई झगड़ा और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं जिसके चलते आए दिन उनमे विवाद रहता है । स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन किसके इशारे पर प्राइवेट एंबुलेंस को सरकारी अस्पताल में खड़ी करवा रहा है.
Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली