नसीराबाद: अंग्रेजों के खिलाफ 1857 की क्रांति में नसीराबाद से शंखनाद गुंजा था. इस कारण देश के पटल पर विशेष वजूद रखने वाले नसीराबाद छावनी में अमृत महोत्सव के चलते विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है. देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण हो जाने पर आजादी के अमृत महोत्सव की इस कड़ी में गुरुवार को शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करके विशाल सद्भावना रैली निकालकर कार्यक्रम में मौजूद व्यक्तियों को शपथ दिलाई गई.इस मौके पर नसीराबाद शहर देशभक्ति जयकारों से गूंज उठा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अजमेर के जिला कलेक्टर अंशदीप के निर्देश नसीराबाद छावनी में 10 दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. जिसके चलते 14 जुलाई गुरुवार को शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र एवं पुष्प अर्पित कर के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. राष्ट्रगान के बाद उपखंड अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने सद्भावना रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.


इस रैली में विभिन्न स्कूलों के छात्र एवं छात्राएं देश भक्ति संबंधित नारे लिखी तख्तियां हाथ में लेकर देशभक्ति के जयकारे लगाते हुए साथ चल रहे थे. यह रैली शहीद स्मारक से आरंभ होकर फ्रामजी चौक, हनुमान चौक, सदर बाजार, पांचबत्ती चौराहा होते हुए गांधी चौक पहुंची. जहां पर उपखंड अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम में मौजूद छात्र छात्राएं, शिक्षक शिक्षिकाएं, जनप्रतिनिधि, शहर के गणमान्य व्यक्तियों आदि को शपथ दिलाई. कार्यक्रम में पुलिस एवं प्रशासन का माकूल इंतजाम देखा गया.


सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण देश की ऐतिहासिक छावनी नसीराबाद में 15 जुलाई को जिला स्तरीय समारोह एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अंशदीप एवं विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सागवान होंगे.


 कार्यक्रम के संयोजक उपखंड अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि 15 जुलाई की सुबह 10 बजे जवाहर नवोदय विद्यालय नांदला नसीराबाद में जिला स्तरीय समारोह एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर निबंध, पोस्टर प्रतियोगिता, देशभक्ति पर आधारित समूह एवं एकल गीत, देशभक्ति कविता, पत्र वाचन प्रतियोगिता, नाटक आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए.