आर्यवीर दल की मोटर साइकिल यात्रा पहुंची ब्यावर,शहेर में हुआ भव्य स्वागत
Beawar News: दिल्ली से गुजरात के टंकारा जाने वाले धार्मिक मोटर साइकिल यात्रा बुधवार को ब्यावर पहुंची. यात्रा के ब्यावर के पहुंचने पर ब्यावर आर्य समाज पदाधिकारियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. 200 वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई जा रही है.
Beawar News: दिल्ली से गुजरात के टंकारा जाने वाले धार्मिक मोटर साइकिल यात्रा बुधवार को ब्यावर पहुंची. यात्रा के ब्यावर के पहुंचने पर ब्यावर आर्य समाज पदाधिकारियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. आर्य समाज ब्यावर के मंत्री राजेंद्र काबरा ने बताया कि देश भर में आर्य समाज की ओर से महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई जा रही है.
दौ सौ युवाओं ने लिया भाग
इस उपलक्ष्य में दिल्ली से लेकर गुजरात के टंकारा तक युवा महामंत्री बृहस्पति आर्य के नेतृत्व में आर्य वीर दल की ओर से धार्मिक मोटर साइकिल यात्रा निकाली जा रही है. जिसमे दौ सौ युवा भाग ले रहे है. यात्रा दिल्ली से हरियाणा राजस्थान से होते हुए गुजरात के टंकारा स्थित रिषी भूमि पहुंचकर संपन्न होगी. मंत्री काबरा ने बताया कि अल्प प्रवास के लिए ब्यावर रूके मोटर साईकिल यात्रियों का अभिनंदन करने के बाद सतपुलिया से रैली के रूप में आर्य समाज भवन लाया गया.
यात्रा का स्वागत हुआ
सतपुलिया से आरंभ हुई मोटर साइकिल रैली शहर के अजमेरी गेट ,भारत माता सर्कल से होते हुए श्रद्धानन्द बाज़ार से आर्य समाज भवन ब्यावर पहुंची. इस दौरान मार्ग में जगह जगह पुष्प वर्षा से यात्रा का स्वागत हुआ. इस दौरान भारत माता की जय, वन्देमातरम, वैदिक धर्म की जय, ऋषि दयानन्द सरस्वती के जयकारों से शहर की गलियां गुंजायमान हो गई.
सतपुलिया से रैली के रूप में आर्य समाज भवन लाया गया
मोटर साईकिल यात्रा के दौरान आर्य वीर दल ब्यावर के सदस्य व्यवस्थाओं को संभाले हुए था. यात्रा के साथ में प्रचार प्रसार की गाडियां, रथ, कैमरा मैन, एंबुलेंस आदि शामिल थे. यात्रा के दौरान प्रधान भूदेव आर्य, बृहस्पति, ओमप्रकाश नवाल, ओमप्रकाश काबरा, लालचंद हेड़ा, महेश गुप्ता, रुद्रदेव झवर, अभय देव आर्य, ब्रजेश मालू, राजेंद्र काबरा, रोशन पहलवान, राकेश पहलवान, पंडित पहलवान तथा ब्यावर आर्य व्यायाम शाला पहलवान आदि सम्मिलित हुए.
यह भी पढ़ें:डीएम ने नगर परिषद का किया औचक निरीक्षण,बिल भुगतान व लंबित फाइलों को लेकर दिए निर्देश