विधानसभा चुनाव: भाजपा प्रधान कार्यालय का उद्घाटन, प्रत्याशी रावत ने फीता काटकर किया शुभारंभ
राजस्थान न्यूज: विधायक शंकर सिंह रावत, जवाजा प्रधान गणपत सिंह रावत, सभापति नरेश कन्नौजिया, जिला महामंत्री पवन जैन, मंडल अध्यक्ष नरेश मित्तल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
ब्यावर न्यूज: ब्यावर के डिग्गी मोहल्ला स्थित मुरारका भवन में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए रविवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रधान कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.भाजपा जिला महामंत्री पवन जैन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं विधायक शंकर सिंह रावत ने प्रधान चुनाव कार्यालय के मुख्य द्वारा पर फीता काटकर उद्घाटन किया.
इसके पश्चात कार्यालय का विद्वान पंडित द्वारा भगवान श्री गणपति का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर कार्यालय का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया. कार्यालय का उद्घाटन के पश्चात कार्यकर्ताओं की सभा का आयोजन किया गया. सभा का शुभारंभ भाजपा प्रत्याशी शंकर सिंह रावत, सभापति नरेश कनोजिया, जिला महामंत्री पवन जैन, उपसभापति रिखबचंद खटोड महाराणा प्रताप मंडल अध्यक्ष नरेश मित्तल द्वारा भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माला चढ़ाकर किया गया.
इस अवसर पर विधायक शंकर सिंह रावत, जवाजा प्रधान गणपत सिंह रावत, सभापति नरेश कन्नौजिया, जिला महामंत्री पवन जैन, मंडल अध्यक्ष नरेश मित्तल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी रावत को चौथी बार भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजने का संकल्प लिया. कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर भाजपा पार्षद जवाजा पंचायत समिति सरपंच गण तथा बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बता दें कि विद्वान पंडित द्वारा भगवान श्री गणपति का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर कार्यालय का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया. कार्यालय का उद्घाटन के पश्चात कार्यकर्ताओं की सभा का आयोजन किया गया. ं
ये भी पढ़ें