Beawar: 75 वें गणतंत्र दिवस पर अविनाश गहलोत ने किया ध्वजारोहण, ली परेड की सलामी
Republic Day 2024: ब्यावर जिले में प्रथम जिला स्तरीय 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व गरिमा के साथ मनाया गया. जिला स्तरीय मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह सेदरिया स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल मैदान में आयोजित किया गया
Republic Day 2024: ब्यावर जिले में प्रथम जिला स्तरीय 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व गरिमा के साथ मनाया गया. जिला स्तरीय मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह सेदरिया स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल मैदान में आयोजित किया गया .जहां पर राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इसके बाद में एडीएम बजरंग सिंह चौहान ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन कर देश महापुरुषों को याद करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया.
स्मृति चिन्ह देकर हौसला अफजाई
इस दौरान मंत्री अविनाश गहलोत, कलेक्टर उत्सवा कौशल, एसपी नरेंद्र सिंह द्वारा वीरांगनाओं का शॉल ओढाकर तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया. समारोह के दौरान जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिका, अध्यापकों, प्रतिभावान छात्र छात्राओं को मंत्री अविनाश गहलोत, विधायक शंकर सिंह रावत, नगर परिषद सभापति नरेश कनोजिया ने स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र भेंट करते हुए उनकी हौसला अफजाई की. समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री अविनाश गहलोत ने ब्यावर के जिला बनने के बाद प्रथम बार मनाया जा रहे 75 वें गणतंत्र दिवस की जिला वासियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.
जनकाल्याणकारी योजनओं का बखान
इस दौरान मंत्री गहलोत ने केंद्र ओर राज्य सरकार की जनकाल्याणकारी योजनओं का बखान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2047 तक भारत विकसित भारत हो. उन्होंने कहा हमारे देश के संिवधान के लागू होने से अब तक हमारी यात्रा चली रही है. इस दौरान उन्होने महात्मा ज्योतिबा फुले तथा सावित्री बाई फुले ने शिक्षा के क्षेत्र में अलखा जागइ साथ ही उन्होने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जिन्होंने देश के संविधान का निर्माण किया.
हमारे देश के संविधान के साथ एक लोकतांत्रित सुरों का एक मानचित्र प्रदान किया गया. उन्होेन कहा हमारे देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश निरंतर विकास की ओर अग्रसर है, आज विश्व भारत को नई दृष्टि ओर सम्मान के साथ देख रहा है.
छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति
उन्होने कहा कि इसका श्रेय हम सभी देश के 140 करोड लोगो के साथ साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. गहलोत ने कहा की भारत देश वसुधैव कुटुंबकम के साथ साथ सब का साथ सब का विकास सबका विश्वास की भावना के साथ पूरा देश आज विश्व मे नाम कमा रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने विकासशील देश की श्रेणी से निकल कर विकसित राष्ट्र निर्माण का संकल्प लिया है.
मुख्य अतिथि संबोधन के बाद विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीतो पर सामूहिक एवं लोक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित सभी का मनमोह लिया . समारोह के दौरान विद्यालयों की छात्राओं द्वारा पीटी व्यायाम प्रदर्शन किया.समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया.
यह भी पढ़ें:मेहंदीपुर बालाजी ट्रस्ट की अयोध्या में अनूठी पहल,26 फरवरी तक होगा भंडारे का आयोजन