Beawar: अजमेर जिले के ब्यावर शहर में दीपावली के  अवसर पर पहली बार नगर परिषद प्रशासन की पहल पर दीपावली बाजार सजावट प्रतियोगिता आयोजित की गई . इस प्रतियोगिता में चांग गेट दुकानदार एसोसिएशन तथा श्री प्लाजा टेटू कैफे ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया.
दूसरा स्थान प्रतियोगिता में पाली बाजार एसोसिएशन और लोढ़ा मार्केट को मिला है. शुक्रवार को नगर परिषद सभागार में आयोजित एक समारोह के दौरान प्रथम विजेता को 51 हजार रुपए तथा द्वितीय विजेता को 21 हजार रुपए का पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 नगर परिषद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी मृदुलसिंह, नगर परिषद आयुक्त विकास कुमावत, सभापति गोविन्द पंडित तथा पार्षदगणों ने भाग लिया.  समारोह के दौरान दीपावली के मौके पर चांग पर नगर परिषद की ओर से पहली बार करवाई की गई आतिशबाजी के मुखय सूत्रधारों को भी पुरस्कृत किया गया.


 समारोह के दौरान आतिशबाजी के सूत्रधार के रूप में शलेन्द्र नाहर, सुनील मेहता तथा राजेश नाहर को प्रशस्ति पत्र ओर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इसी प्रकार रोशनी और सजावट के लिए अजमेरी गेट व्यापार एसोसिएशन, पांच बत्ती सर्किल, राठी मार्केट, मंगल मार्केट , राजमहल होटल , राम सा परिवार, राजा साहब, आर्य समाज चौराहा, श्री टावर तथा नारी जन जाग्रति संस्थान सहित अन्य संस्थानों को सांत्वना पुरस्कर देकर सम्मानित किया गया.


 समारोह में उपखंड प्रशासन और परिषद प्रशासन को सहयोग करने एवं रोशनी और सजावट के प्रति व्यापारियों को प्रेरित करने के लिए संजय घीया, गजराज आचार्य, गौतम मेवाड़ा, महेन्द्र बोहरा, राजेन्द्र सोनी, मुकेश बंग, ममता गुप्ता तथा लक्ष्मण सामरिया सहित अन्य स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र तथा प्रतिक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया.


नगर परिषद सभागार में आयोजित समारोह में पार्षद भरत बाघमार, विकास दगदी, दलपतराज मेवाडा, हेमन्त कुमावत, विष्णु हेड़ा, बीना झंवर, रेखा कुमावत, स्वाति फुलवारी, प्रीति शर्मा, मुन्नी देवी गहलोत, राकेश साहू, भरत बंधीवाल, अजय स्वामी तथा जीवराज जावा आदि पार्षदगण उपस्थित थे.कार्यक्रम का संचालन विजेन्द्र प्रजापति ने किया.अंत में सभापति गोविन्द पंडित ने उपस्थित सभी का परिषद की और से की गई पहल का हिस्सा बनकर बाजारों में आकर्षर सजावट तथा रोशनी करने के लिए आभार प्रदर्शित किया.


Reporter: Dilip Chouhan


खबरें और भी हैं...


मौसम में हुआ बदलाव, बढ़ने लगा तापमान, कुछ दिन फिर सताएगी गर्मी


ग्लूकोज चढ़ रही विवाहिता पर अस्पताल के कर्मचारी ने डाली गंदी नजर, ले गया दूसरे रूम, फिर...