Beawar News: बार एसोसिएशन ब्यावर चुनाव 2023 के तहत नाम वापसी प्रक्रिया के संपन्न होने के पश्चात साफ हुई चुनावी तस्वीर के बाद विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है.चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी मतदाताओं से संपर्क कर स्वयं के पक्ष में मतदान करने का आग्रह कर रहे है। 


 विभिन्न पदों के होगा चुनाव


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मालूम हो कि बार एसोसिएशन ब्यावर के विभिन्न पदों के लिए 8 दिसबंर को मतदान होगा.चुनावों में अध्यक्ष पद पर चंद्रविजयसिंह, दिलीप गौरा तथा रामेन्द्र शर्मा के बीच मुकाबला होगा.अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों ने न्यायालय परिसर में मतदाता अधिवक्ताओं से संपर्क कर अपने-अपने पक्ष में मत व समर्थन देने की मनुहार की।


मतदान का समय


गौरतलब है कि 8 दिसबंर को चुनाव प्रक्रिया के दौरान सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक मतदान संपन्न होगा.इस दौरान समस्त मतदाता बार कौसिंल की ओर से जारी परिचय पत्र के साथ मतदान कर सकेंगे.मतदान समाप्ति के बाद  शाम 4 बजे मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। 


ये हैं उम्मीदवार


बता दें कि  बार एसोसिएशन चुनाव 2023 के दौरान उपाध्यक्ष पद के लिए बालकिशन गोठवाल, नितेश वर्मा तथा सुनील दुबे के बीच, सचिव पद हेतु कमल कुमार लोढ़ा, तुषार दुबे, ऋषिराजसिंह चौहान तथा सहसचिव पद के लिए लोकपालसिंह चौहान, नरेन्द्र कुमार अरोडा, कोषाध्यक्ष पद हेतु बलवंतसिंह चौहान तथा ईश्वरचंद सौलंकी तथा पुस्तकालयाध्यक्ष पद के लिए शंभूसिंह यादव तथा नुसरत बानो के लिए मतदान होगा.इसी प्रकार कार्यकारिणी सदस्य के लिए बृजमोहनसिंह चौधरी, ईजराइल, मुकेश कुमार भाटी, जयसिंह, सुरेन्द्र कुमार राठौड, यशवंत चौहान, जयप्रकाश जांगिड द्वितीय, भंवरलाल भट्ट तथा सुश्री लक्ष्मी के लिए मतदान करवाया जा रहा है।


ये भी पढ़ें- Ajmer News: ब्यावर के युवक ने अकेले कमरे में उठाया ये कदम, सब देख हैरान


ये भी पढ़ें- चीफ इलेक्शन ऑफिसर प्रवीण गुप्ता की हेल्थ पर बड़ा अपडेट, डॉक्टर्स ने कहा-चिंता की कोई बात नहीं