Beawar: शिकायत करने के बाद भी अवैध रूप से संचालित हो रहा है ईंट भट्टा, जानिए पूरा मामला
विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि अरिहंत नगर में फतेहगढ़ सल्ला निवासी एक व्यक्ति द्वारा लंबे समय से अवैध रूप से ईंट भट्टा का संचालन किया जा रहा है.
Beawar: शहर के निकटवर्ती ग्राम पंचायत मेडिया के शोभापुरा तथा अरिहंत नगर में विगत लंबे समय से अवैध रूप से संचालित किए जा रहे ईंट भट्टे की शिकायत तथा विरोध के बाद भी भट्टे को बंद नहीं करने से परेशान क्षेत्रवासियों ने शुक्रवार को प्रशासन तथा ईंट भट्टा संचालक के खिलाफ आक्रोश प्रकट करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि अरिहंत नगर में फतेहगढ़ सल्ला निवासी एक व्यक्ति द्वारा लंबे समय से अवैध रूप से ईंट भट्टा का संचालन किया जा रहा है. ईंट निर्माण में काम आने वाले पत्थर, मिट्टी आदि खुले में पड़े रहते है जो कि दिनभर उड़ते रहते हैं. जिसके कारण यहां के निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्रवासियों ने बताया कि दिनभर उड़ती धूल के कारण बच्चों तथा बुजुर्गों के स्वास्थ्य के विपरित असर पड़ रहा है. बच्चों, महिलाओं तथा बुजुर्गों में सिलोकोसिस जैसी गंभीर बीमारी पनप रही हैं.
क्षेत्रवासियों का आरोप है कि इस बाबत राजस्थान संपर्क पोर्टल तथा स्थानीय प्रशासन को भी कई बार शिकायत की गई लेकिन आज तक ईंट भट्टें बंद करवाने की कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके कारण क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है. आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन से यहां के निवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उक्त ईंट भट्टें को तत्काल बंद करवाने की मांग की है.विरोध प्रदर्शन करने वालों में महेन्द्र जांगिड, गोपाल शर्मा, पवन सौलंकी, भगत जांगिड, कालूराम शर्मा, पीयूष शर्मा, पुष्पा जांगिड, मैना देवी, तारा सौलंकी, सुरज देवी, सीमा शर्मा तथा यशोदा जांगिड़ आदि शामिल थे.
Reporter-Dilip Chouhan
ये भी पढ़ें- Flipkart की सेल में इस समय मिलेगी Crazy Deals,कहीं आप चूक ना जाएं, डिस्काउंट पर मिलेगा और डिस्काउंट!