Beawar: शहर के ऐतिहासिक तेजा मेले के शुभारंभ अवसर पर रविवार की रात भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. नरेश मदानी परिवार के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में पायल म्मयूजिकल इवेंट के बैनर तले प्रदेशभर से आए लोक कालाकारों ने लोक गीत एवं लोक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. श्रोताओं ने भी देर रात तक जमकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संचालक विजय शर्मा के निर्देशन में कार्यक्रम का शुभारंभ कलाकार पी-जॉन ने तेरी जय हो गणेश... के साथ किया. उसके बाद गुरूवंदना सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में गुरूदेव... की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के दौरान जयपुर से से आई कलाकारा हीना ने सत्यम शिवम् सुंदरम्... के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया. उसके बाद हीना ने लीलण म्हारी जाईजे गढ खरनाल... भजन के साथ तेजाजी के दरबार में हाजरी लगाई.


ये भी पढ़ें-  राजस्थान में सचिन पायलट के जन्मदिन से पहले की ये तस्वीरें, शक्तिप्रदर्शन के क्या है सियासी मायने


अजमेर जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


 उसके बाद कलाकार पंकज मरवाड़ी ने पधारो म्हारे देश.. गीत पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की अगली कड़ी में गोरबंद ग्रुप के कलाकारों ने लड़ली लूमा झूमा रे.., घुमेरदार लहंगो.., गोरबंध नखरालो.. जैसे राजस्थानी गीतो पर मनमोहक चरी नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शको को मन मोहा. देर रात तक चली सांस्कृतिक संध्या में कलाकारो ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी. आयोजन के दौरान मेला मजिस्ट्रेट तहसीलदार ब्यावर मोहनसिंह राजावत भी मौजूद थे.


Reporter-Dilip Chouhan