Beawar: नगर परिषद प्रशासन की ओर से शहर के मेवाडी गेट क्षेत्र में स्थित पुलिस चौकी रोड़ पर सीसी सडक़ निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. सीसी रोड निर्माण कार्य सोमवार को शुरू हुआ. इस मौके पर पीसीसी सदस्य पारस पंच, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोहन मेवाडा ने क्षेत्रीय पार्षद घनश्याम फुलवारी के साथ सडक़ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. सडक़ निर्माण कार्य शुभारंभ से पूर्व अतिथियों ने पास ही में स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना भी की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सडक़ निर्माण कार्य शुभारंभ के मौके पर मेवाडी गेट पुलिस चौकी के यहां एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में वार्डवासियों की ओर से पीसीसी सदस्य पारस पंच, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोहन मेवाडा, सिटी थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह जोधा, वार्ड पार्षद घनश्याम फुलवारी और स्थानीय जमादार का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया. 


यह भी पढ़ें - राजस्थान कांग्रेस में खुलेआम बगावत, आलाकमान को अनसुना कर, मंत्री शांति धारीवाल के घर पर विधायकों की बैठक


इस दौरान क्षेत्रवासियों ने सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए नगर परिषद, वार्ड पार्षद घनश्याम फुलवारी सहित अन्य का आभार जताया. नगर परिषद प्रशासन की ओर से वार्ड संख्या 27 में मेवाडी गेट पुलिस चौकी से लेकर सरकारी स्कूल तक सीसी रोड निर्माण कार्य स्वीकृत किया है. उक्त सड़क निर्माण के बाद मेवाडी गेट पुलिस चौकी वाले रास्ते से परकोटा क्षेत्र से स्कूल जाने-वाले बच्चों, राहगिरों और वाहन चालकों को आसानी होगी.


सड़क निर्माण कार्य शुभारंभ के मौके पर पार्षद भरत बंधीवाल, विक्रम सोनी, बीआर सेन, रामलाल लखन, रामस्वरूप डागर नमी चंद जी बंजारा, घेवर चंद जी बंजारा, विष्णु प्रकाश जी प्रजापत, (पोलु भाई), गोविंद राम जी साहू, गोविंद जी प्रजापति, राधेश्याम जी प्रजापति, भगवान दास जी बंजारा, नरेंद्र सिंह जी बंजारा, भगत सिंह जी बंजारा, सरदार मल जी बंजारा, प्रलाद जी बंजारा, तुलसीराम जी बंजारा, अमरचंद जी बंजारा, सीताराम जी बंजारा, तारा देवी बंजारा, पुष्पा देवी, मधु देवी, आशा देवी, मंजू देवी, विमला देवी, पिंनु देवी सहित वार्डवासी उपस्थित थे.


Reporter: Dilip Chouhan


खबरें और भी हैं...


Rajasthan Crisis Live : राजस्थान कांग्रेस के 92 MLA का इस्तीफा, आलाकमान ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट को बुलाया दिल्ली, देखिए पल पल की अपडेट


CUET PG Result 2022: आज शाम तक जारी होगा सीयूईटी पीजी का रिजल्ट, cuet.nta.nic.in पर करें चेक


क्या तय हो चुका है राजस्थान के मुख्यमंत्री का नाम ? विरोध कर रहे विधायकों पर AICC की नजर


राजस्थान में जारी सियासी घमासान पर बीजेपी का तंज-'कोई लाख करे चतुराई कर्म का लेख मिटे ना रे भाई'


Rajasthan Politics : राजस्थान में हाई पॉलिटिकल ड्रामा जारी, अशोक गहलोत समर्थक विधायकों के बागी तेवर से बिगड़ रही सचिन पायलट की बात