Beawar: राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ब्यावर आगार के निगम कर्मियों के सामने आर्थिक संकट खडा हो गया है. निगम कार्मिकों को विगत दो माह से वेतन नहीं मिला है, जिसके कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राजस्थान संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन के संभागीय उपाध्यक्ष उमाकांत द्विवेदी ने बताया कि ढ़ाई माह व्यतित हो चुके है, लेकिन निगम के कर्मचारियों को अब तक दो माह का वेतन नहीं मिला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

द्विवेदी ने बताया कि दीपावली का त्यौहार नजदीक है लेकिन मुख्यालय की ओर से दो माह का वेतन नहीं मिलने के कारण सभी कर्मचारियों के चेहरों पर मायूसी छाई हुई है. उन्होंने बताया कि ब्यावर आगार में 170 कर्मचारी और करीब 20 एजेंट है, जिन्हें अब तक वेतन नहीं मिल पाया है.


यह भी पढ़ें - CM अशोक गहलोत का बड़ा सियासी बयान, 'तर्क से परे हैं मेरे और गांधी परिवार के रिश्ते'


द्विवेदी ने सोमवार को आगार प्रबंधक और निगम मुख्यालय के अधिकारियों से कर्मचारियों की आर्थिक वेदनाओं को देखते हुए शीघ्र ही दीपावली के त्यौहार से पूर्व वेतन दिलवाने की गुहार की है.


Reporter: Dilip Chouhan


खबरें और भी हैं...


Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग से पहले थरूर का बड़ा बयान कहा- बस पिच टेंपरिंग ना हो


राजस्थान: रात में गिरते तापमान से सर्दी का होने लगा अहसास, दिन में गर्मी का सितम जारी


धस रही जमीन, दरक रहीं दीवारें..अपने ही घर की छत के नीचे हर वक्त मौत का खतरा!