Beawar: अतिरिक्त आबकारी आयुक्त राजेंद्र सिंह राठौड़ जोन अजमेर व अतिरिक्त आबकारी अधिकारी अजमेर महावीर सिंह राठौड़ के निर्देश पर जिले भर में अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को अजमेर, ब्यावर तथा नसीराबाद आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ब्यावर आबकारी थाना क्षेत्र के शेरों का बाला तथा तारागढ़ में दबिश दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्रवाई के दौरान आबकारी टीम ने मौके पर ही आठ सुलगती भट्टी व दो हजार लीटर वाश नष्ट करते हुए 200 बोतल अवैध हथकढ़ शराब की जब्त की. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो अवैध हथकढ़ शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. ब्यावर पहरा अधिकारी छीतरमल सैनी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान आबकारी टीम में तालाब से एक छोर से दूसरे छोर तक अवैध शराब परिवहन करने में प्रयुक्त एक नाव और एक मोटरसाइकिल हीरो भी जब्त की है.


आबकारी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


Reporter- Dilip Chouhan


 


खबरें और भी हैं...


सावरकर पर गरमायी सियासत, PCC चीफ डोटासरा बोले- वीर होते तो चार बार माफी नहीं मांगते


लापरवाह मां-बाप मासूम बच्चे को कार में बंद कर गए अस्पताल, कॉन्स्टेबल ने बचाई जान


दूध डेयरी में 5 लोगों ने युवती से किया गैंगरेप, 3 BSF जवानों सहित 5 हुए गिरफ्तार