Beawar: निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर संपन्न, 650 मरीजों ने शिविर का उठाया लाभ
Bewar news: श्री अग्रवाल माधोपुरिया पंचायत समिति ब्यावर की ओर से रविवार को शहर के अजमेरी गेट स्थित बंसी भवन में निशुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया.
Bewar news: श्री अग्रवाल माधोपुरिया पंचायत समिति ब्यावर की ओर से रविवार को शहर के अजमेरी गेट स्थित बंसी भवन में निशुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. मंत्री मनीष जिंदल ने बताया कि शिविर के दौरान 650 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की निशुल्क जांच करा कर लाभ उठाया .
समाज द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना
शिविर का विधायक शंकर सिंह रावत एवं सभापति नरेश कनोजिया ने अवलोकन किया और मानव सेवा के क्षेत्र में समाज द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की. इस मौके पर अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने बताया कि शिविर में ईसीजी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर की जांच भी निशुल्क कराई गई .
इन डॉक्टरों ने सेवाए प्रदान की
शिविर सयोजक आनंद मित्तल ने बताया की मंगलम प्लस मेडिसिटी हॉस्पिटल जयपुर के तत्वाधान में आयोजित शिविर में गुर्दा मूत्र पथरी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नितिन नेगी तथा उदर व पेट रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज भेटेजा तथा हदया रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ऋषभ माथुर, न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉक्टर अंशुल कुलश्रेष्ठ तथा हड्डी रोग विशेषज्ञ तरुण दुसाद, जनरल फिजिशियन आदि ने जांच कर रोगियों को परामर्श देकर अपनी सेवाए प्रदान की .
इन लोगों ने बनाया सफल
शिविर में अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, सीए रमेश बंसल, निर्मल बंसल, सीए आर सी गोयल, मुकेश गुप्ता, राजेंद्र एन अग्रवाल, मनीष जिंदल, श्रवण बंसल, नरेश गुप्ता, राजेंद्र गर्ग, अभिषेक गोयल, दीपक मित्तल, अशोक गोयल, सुशील सिंघल, आनद मित्तल, मोहन बजाज, घनश्याम मंगल, नरेश मित्तल, माधव गोपाल गर्ग, संजय अग्रवाल, विष्णु सिंघल, संजय गर्ग, रमेश गोयल, मोहन बजाज, योगेश बंसल, संजय गर्ग, निशांत सिंघल, सुखदेव मित्तल, चंदन गोयल, प्रणय अग्रवाल, निखिल मित्तल, बालकिशन गुप्ता आदि ने अपना सहयोग देकर शिविर को सफल बनाया.
यह भी पढ़ें:राजस्थान रोडवेज सेवानिवृत्ति कर्मचारी कल्याण समिति के सम्मेलन का हुआ आयोजन