ब्यावर: जल जीवन मिशन टीम ने किया औचक निरीक्षण, अवैध कनेक्शन पर दी चेतावनी
ग्राम पंचायत बलाड़ के राजस्व ग्राम गढ़ी थोरियान में जल जीवन मिशन कार्यक्रम की टीम के जरिए औचक निरीक्षण किया गया.
Beawar: ग्राम पंचायत बलाड़ के राजस्व ग्राम गढ़ी थोरियान में जल जीवन मिशन कार्यक्रम की टीम के जरिए औचक निरीक्षण किया गया. ज्ञात हो कि गढ़ी थोरियान के कुछ ग्रामीणों ने पानी नहीं आने की समस्या बताते हुए, पीने के पानी की जलापूर्ति देने के लिए शिकायत विभाग और ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को बताई थी.
यह भी पढ़ेः खेत में काम कर रही महिला अचानक बेहोश होकर गिरी, वजह जान चौंक जाएंगे आप
इस पर समिति और विभाग के जरिए पानी की सप्लाई के समय कई दिनों तक समीक्षा की गई, तो बहुत से घरों में पानी कम आने व काफी कनेक्शन धारकों के घरों में अधिक प्रेसर से पानी आना पाया गया. जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत हर घर में एक समान रूप से जलापूर्ति को बनाये रखने, कम प्रेसर वाले घरों में भी समान मात्रा में पानी पंहुचने में हो रही गड़बड़ी को पकडने के लिए संयुक्त एक टीम तैयार की.
इस टीम को विभाग ने ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के संयुक्त एक टीम है. जिसमें जलापूर्ति के समय हर घर जाकर पानी का प्रेसर चैक करने, जलापूर्ति प्रभावित होने के कारणों की जांच करने, अधिक प्रेसर वालों की जांच करने सहित कनेक्शन धारकों को पानी चोरी नहीं करने, सरकार के जरिए तय मापदंड एवं विभाग की गाईडलाईन के अनुसार किए गएहा.
यह टीम क्षेत्र में जल कनेक्शनों में छेड़छाड़ या अवैध कनेक्शनों, जिसमें फेरुल का हटाना, फैरुल को कटवाना, पाईपलाईन में 4 एमएम के छिद्र को 15 एमएम तक करने वाले संदिग्ध कनेक्शन धारक परिवारों के घरों में जलापूर्ति के समय टीम ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान करीब 50 कनेक्शन धारकों को समझाईश कर अपने कनेक्शनों को सरकार के तय नियमानुसार दुबारा करवाने के लिए 7 दिन कानोटिस दिया गया.
ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति व विभाग की टीम के जरिए कनेक्शन धारकों के अगले 7 दिनों में जो कनेक्शन सही नहीं करवा पाए जाने पर नल कनेक्शन काटने, नियमानुसार जुर्माना लगाने एवं पुलिस नियमों के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी. सहायक अभिंयता प्रदीप यादव ने बताया किय, रविवार को इस पर केवल हर घर समझाईश की गई हैं, जिससे आम लोग अन्य ग्रामीण समुदाय के लोगों के बारे में भी मानवीय आधार को समझ सके.
जल जीवन मिशन के अंतर्गत नियमानुसार वर्तमान में केवल घर के सदस्यों को ही पीने का पानी उपलब्ध करवाया जा रहा हैं जबकि ग्राम में कई परिवारों ने पानी का महत्व नही समझते हुए अपने हौज भरने के लिए पाइप लगा रखे थे जबकि उनके कई पड़ोसियों के घरों में पीने योग्य पानी भी नही पहुंच रहा था . ऐसे में हर कनेक्शन धारक को पीने योग्य पानी का अधिकार स्वयं अडोस पडोस के लोग ही अधिकार छीन रहे हैं जो कि कत्तई गलत व गैर जिम्ममेदाराना व्यवहार हैं. विभाग व वीडब्ल्यूएससी कमेटी आगामी सप्ताह में जिन्हें नॉटिस दिए गए हैं उन घरों के कनेक्शनों को खुदवाकर पुन: चैक किया जाएगा यदि कोई भी गलत पाया जाता हैं तो तुरन्त कनेक्शन काटकर सखख्त कार्रवाही की जाएगी.
औचक निरीक्षण में सहायक अभियंता प्रदीप यादव, सहायक अभियंता अशोक मीणा, आईएसए जल जीवन मिशन कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर गजराज आचार्य, सुपरवाइजर मनोज माथुर, की-मेन राजू रावत व अन्य सहयोगी सदस्य उपस्थित रहे.
Reporter: Dilip Chouhan
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें