ब्यावर: आवासीय क्षेत्र में सूअर पालन मामले में नहीं हुई कार्रवाई, लोगों ने SDM को दिया ज्ञापन
Beawar, Ajmer News: राजस्थान के अजमेर के ब्यावर में वार्ड संख्या 31 और 32 में पूर्व पार्षद द्वारा अवैध रूप से सूअर पालन के मामले को लेकर हुई शिकायत पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे परेशान क्षेत्रवासियों ने उपखंड अधिकारी को फिर से एक ज्ञापन दिया है.
Beawar, Ajmer News: राजस्थान के अजमेर के ब्यावर शहर के वार्ड संख्या 31 और 32 में नगर परिषद के पूर्व पार्षद द्वारा अवैध रूप से सूअर पालन करने और क्षेत्रवासियों द्वारा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत के बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं होने से परेशान क्षेत्रवासियों ने सोमवार को पुन: उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन दिया है.
सोमवार को उपखंड अधिकारी मृदुलसिंह को दिए गए ज्ञापन में क्षेत्रवासियों ने सारे प्रकरण से अवगत कराते हुए बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से सूअर पालन करने से क्षेत्र में गंदगी फैल रही है. साथ ही गंदगी से कई प्रकार की बीमारियां भी क्षेत्र में पनप रही है. क्षेत्रवासियों ने बताया कि सूअर पालने से होने वाली गंदगी के मारे बूदबू से क्षेत्रवासियों का जीना हराम हो रखा है.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में मानसून की अच्छी बारिश के बाद भी भूजल स्तर गिरा, 302 ब्लॉक में से 219 डॉर्कजोन
ज्ञापन में बताया कि इस पर पूर्व में भी 2 बार शिकायतें दी गई है, लेकिन इस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं होने से सूअर पालने वाले पूर्व पार्षद के हौंसले बुलंद है. सूअर पालनकर्ता पार्षद इस बात पर आए दिन क्षेत्रवासियों को सरेआम जान से मारने की धमकियां दे रहा है. क्षेत्रवासियों ने शीघ्र कार्रवाई के अभाव में धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है. ज्ञापन देने वालों में पार्षद दिनेश बैरवा, ममता, सोनकला, कमोद, दुर्गा, तुलसी, तरूणसिंह, गोपाल पंवार, किशन फुलवारी, विकास पंवार, पवन कुमार और सुरेश चौहान आदि शामिल थे.
Reporter: Dilip Chouhan
खबरें और भी हैं...
युवक को बेरहमी से पीटा, फिर सिर के बाल काटे और वीडियो सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल