Beawar news: राज्य सरकार की और से सोमवार से शुरू हुए मंहगाई राहत शिविर के तहत मंगलवार को शहर के वार्ड संखया 1 से लेकर 3 तक के वार्डवासियों के लिए नृसिंहपुरा स्कूल में शिविर दूसरे दिन भी जारी रहा. इस दौरान बडी संखया में क्षेत्रवासियों ने शिविर में पहुंचकर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन करवाया. मंगलवार को राज्य सरकार की और से महंगाई राहत शिविरों के लिए नियुक्त स्टेट कमीश्नर धीरज श्रीवास्तव ब्यावर पहुंचे. जहां पर उन्होंने नृसिंहपुरा स्कूल प्रांगण में आयोजित शिविर का अवलोकन किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिविर अवलोकन के दौरान श्रीवास्तव ने शिविर स्थल पर बनाए गए विभिन्न काउंटरों पर जाकर पंजीयन कार्यो के बारे में जानकारी ली. इस दौरान श्रीवास्तव ने शिविर में पंजीयन करवाने आए लोगों से भी बातचीत की. इस दौरान कई लोगों ने उन्हें शिविर पांडाल छोटा होने की समस्या से अवगत कराया. साथ ही मौके पर उपस्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक रांका ने शिविर के दौरान कई विभागों की साइट नहीं चलने अथवा गति बहुत कम होने की जानकारी दी. जिस पर स्टेट कमीश्नर ने शीघ्र ही इस समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया. 


इस दौरान श्रीवास्तव ने अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं के कई लाभार्थियों को पंजीयन कार्ड तथा पट्टें भी भेंट किए. इसके पश्चात धीरज श्रीवास्तव ने उपखंड अधिकारी मृदूलसिंह, नगर परिषद आयुक्त गुरूदीपसिंह, सचिव विकास कुमावत आदि से मिलकर शिविर के दौरान आमजन को विभिन्न प्रकार की योजनाओं के लिए पंजीयन करवाने में सहयोग करने तथा उन्हें होने वाली परेशानियों का त्वरित समाधान करने निर्देश दिए. 


ये भी पढे़- Alwar news: बानसूर के शहीद टेकचंद यादव की मूर्ति का अनावरण, शहीद की पुत्री और माता को किया सम्मानित


शिविर अवलोकन के पश्चात मीडिया से बातचीत करते हुए धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य की अशोक गहलोत की संवेदनशील सरकार ने आमजन तथा योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों को लाभ दिलाने के लिए उक्त शिविरों का आयोजन किया गया है. शिविर के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में उन्होंने कहा कि हर जगह से मिल रही तकनीकी समस्याओं को नोटआउट किया जा रहा है. सक्षम स्तर के अधिकारी के माध्यम से इन समस्याओं का निस्तारण करवाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- Beawar news: शिक्षक की मौत पर न्यायिक जांच करवाने की मांग, सीएम के नाम दिया ज्ञापन, जानिए मामला


REPORTER- DILIP CHOUHAN