Beawar: ऐतिहासिक तेजा मेले के तीसरे दिन महिलाओं का रहा राज,मेले का जमकर उठाया आनंद
इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में पुलिस जाब्ता दिनभर मेला स्थल सुभाष उद्यान पर पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहा और किसी भी पुरुष को मेले मे प्रवेश नहीं दिया गया.
Beawar: नगर परिषद की ओर से शहर के सुभाष उद्यान में चल रहे तीन दिवसीय ऐतिहासिक तेजा मेले के तीसरे दिन मंगलवार को भी मेले में रौनक बनी रही. मंगलवार को दिनभर ग्रामीण तथा शहरी महिलाओं ने मेले का जमकर आनंद लिया. इस दौरान किसी भी प्रकार से पुरूषों की मेला स्थल पर प्रवेश निषेध रखा गया.
इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में पुलिस जाब्ता दिनभर मेला स्थल सुभाष उद्यान पर पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहा और किसी भी पुरुष को मेले मे प्रवेश नहीं दिया गया. जिसके चलते महिलाओं ने दिनभर मेले का आनंद लिया सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक शहरी तथा ग्रामीण महिलाएं दिनभर मेले के दौरान झूले, चकरी, चाट पकौड़ी सहित अन्य व्यंजनों का आनंद लेते दिखाई दी.
अजमेर जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- राजस्थान में फिर इस तारीख से झमाझम बरसेंगे बादल, उससे पहले शुष्क रहेंगे ये जिले
साथ ही ग्रामीण महिलाओं ने मेले से अपनी आवश्यकता की वस्तुओं की खरीद-फरोख्त की. साथ ही बच्चों ने भी चाट,पकौड़ी सहित पानी पूरी आदि का लुत्फ उठाया.
Reporter-Dilip Chouhan