Beawar: ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, बच्चों में दिखा उत्साह
सीओ सुमित मेहरड़ा ने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक के प्रति बच्चों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह की खेलकूद प्रतियोगिता से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का विकास होगा.
Beawar: जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नूंद्री महेंद्र तान स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम राहुल जैन तथा सीओ सुमित मेहराड़ा ने ध्वजारोहण कर किया. इस दौरान शाला प्रबंधन की ओर से अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया. इस मौके पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. इसके बाद सीबीईओ राजेंद्र प्रसाद जोशी, एसडीएम राहुल जैन, सीओ सुमित मेहरड़ा ने खेल मैदान पहुंचकर उपस्थित खिलाड़ियों का परिचय कराया. इसके बाद सीओ सुमित मेहरड़ा ने सिटी बजाकर विधिवत रूप से कबड्डी प्रतियोगिता आरंभ करवाई. कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया. इस दौरान एसडीएम राहुल जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा बजट के दौरान की गई घोषणा कई गई. उसी के अनुसार ग्रामीण बच्चों के लिए ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता की आज से शुरू की गई है.
ये भी पढ़ें- उदयपुर में मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस से ही बदमाश लूट ले गए 24 किलो सोना, मचा हड़कंप
जिसका आज विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया है. जैन ने कहा कि इनमें खो-खो, कब्डी सहित 6 प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. एसडीएम जैन ने बताया कि जवाजा पंचायत समिति की 46 ग्राम पंचायतों में ही आज से इस प्रतियोगिता की शुरुआत की जा रही है जिसमें करीब दो सो पचास से अधिक छात्र छात्राएं भाग ले रही हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों का खेल के प्रति जोश देखते ही बनता है.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सीओ सुमित मेहरड़ा ने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक के प्रति बच्चों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह की खेलकूद प्रतियोगिता से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का विकास होगा. साथ ही ओलंपिक स्तर के लिए ग्रामीण खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे. इस दौरान संस्था प्रधान आशा बारेसा, सरपंच कमला देवी रावत सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं स्टाफ सदस्य मौजूद रहे.
Reporter-Dilip Chouhan