उदयपुर हत्याकांड के विरोध में ब्यावर बंद रहा सफल, हिंदू संगठनों ने जताया आक्रोश
शहर के सारे व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर मृतक परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. इस दौरान विभिन्न संगठनों द्वार मृतक कन्हैयालाल को श्रद्धांजलि देने हेतु शहर के चांग गेट स्थित महात्मा गांधी सर्किल पर एक श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया.
Beawar: उदयपुर में दो आतंकियों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या किए जाने के बाद पूरे प्रदेश में आतंकियों के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है, जिसको विरोध में शुक्रवार को विधायक शंकर सिंह रावत, विभिन्न हिंदूवादी संगठनों तथा व्यापारिक संगठनों के आहवान पर ब्यावर बंद पूरी तरह से सफल रहा.
शहर के सारे व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर मृतक परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. इस दौरान विभिन्न संगठनों द्वार मृतक कन्हैयालाल को श्रद्धांजलि देने हेतु शहर के चांग गेट स्थित महात्मा गांधी सर्किल पर एक श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा में बडी संख्या में हिंदूवादी संगठनों, व्यापारिक संगठनों तथा शहरवासियों ने भाग लिया.
यह भी पढे़ं- कन्हैयालाल का हत्यारा गौस मोहम्मद कैसे चलाता था आतंक का स्लीपर सेल, बड़ा खुलासा
इस दौरान उपस्थित सभी ने मृतक कन्हैयालाल की आत्मा की शांति के लिए करीब एक घंटे तक रामधुनी का जाप कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके पश्चात भाजपा जिला देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के नेतृत्व में प्रसन्न गणपति के संत द्वारका गिरी महाराज, सेंदडा रोड स्थित शिव मंदिर के महंत फहतगिरी महाराज सहित विहिप के पदाधिकारियों द्वारा उदयपुर हत्याकांड के दोषियों को तत्काल प्रभाव से फांसी की सजा देने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम राहुल जैन को ज्ञापन दिया.
बता दें कि चार दिन पूर्व उदयपुर में कन्हैयालाल तेली की दो असामाजिक तत्वों ने सरे आम हत्या किए जाने के मामले को लेकर प्रदेश भर में विरोध के स्वर गूंज रहे हैं. ब्यावर में भी इस घटना को लेकर कडा विरोध देखने को मिल रहा है. शहर के हिंदूवादी संगठन एवं व्यापारिक संगठनों एवं संत समाज ने भी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है.
ये लोग रहे मौजूद
ज्ञापन देने के दौरान डॉक्टर क्षमाशील गुप्त, पृथ्वी सिंह भोजपुरा, नितेश गोयल, सुरेश वैष्णव, गणपत बालोटिया, इंदर सिंह बागावास, चेतन गोयर, अभिषेक चौहान, राम अवतार लाटा, नरेश मित्तल, अजय खंडेलवाल, सूर्य प्रताप सिंह, प्रकाश आर्य, पार्षद प्रीति शर्मा, सुनीता भाटी, राजेश्वरी यादव, तारा सोनी, मीनू मैहसी, ललिता झाला सहित बडी संख्या में संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे. ब्यावर बंद रहने के दौरान जहां करोड़ों रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ वहीं आमजन को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा हालांकि बंद के दौरान आपातकालीन व्यवस्था को सुचारू रखा गया.
पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक-चौबंद
ब्यावर बंद के दौरान पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक-चौबंद रही. इस दौरान एसडीएम राहुल जैन, सहायक पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अजमेर गौरव शर्मा, वृत्ताधिकारी आईपीएस सुमित मेहरडा, सिटी थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह जोधा, सीआई संजय शर्मा सहित भारी तादाद में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा.
Reporter- Dilip Chouhan
यह भी पढे़ं- उदयपुर हत्याकांड का कराची कनेक्शन, कन्हैयालाल का हत्यारा जाकिर नाइक को मानता था आका
उदयपुर की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.