Beawar: बेटे के बीमार होने पर उसे ब्यावर दिखाने ला रहे एक बाइक सवार दंपत्ति को ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिस कारण बाइक पर सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, उनके चार वर्षीय मासूम बालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद राहगीरों की मदद से उन्हें निजी वाहन मे राजकीय अमृतकौर अस्पताल मे पहुंचाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां पर डॉक्टर ने परीक्षण के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर अवस्था मे पति-पत्नी को उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है. उधर, घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस राजकीय अमृतकौर अस्पताल पहुंची तथा हादसे की जानकारी लेते हुए मृतक बालक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.


ये भी पढ़ें-बाल श्रम के खिलाफ जयपुर में बड़ी कार्रवाई, बिहार से लाए गए 19 बच्चों को करवाया गया मुक्त


 


जानकारी के मुताबिक, धनार कालीकार निवासी धमेन्द्र पुत्र सोहन सिंह के चार वर्षीय पुत्र विवेक की तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते धर्मेंद्र अपनी पत्नी सरोज के साथ बाइक पर सवार होकर गांव से ब्यावर अपने बेटे को डॉक्टर को दिखाने के लिए रवाना हुआ. इस बीच जब वह ब्यावर के उदयपुर लिंक रोड शिवनाथपुरा चौराहे से गुजर रहा था कि एक ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रेलर चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी.


इस कारण बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, उनके पुत्र विवेक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी पर राहगीरों की मौके पर भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद राहगीरों ने उन्हे उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर अस्पताल मे भर्ती कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस घायल दम्पत्ति के बयान दर्ज कर मृतक विवेक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया. साथ ही, अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी.


(इनपुट-दिलीप चौहान)