बाल श्रम के खिलाफ जयपुर में बड़ी कार्रवाई, बिहार से लाए गए 19 बच्चों को करवाया गया मुक्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan933423

बाल श्रम के खिलाफ जयपुर में बड़ी कार्रवाई, बिहार से लाए गए 19 बच्चों को करवाया गया मुक्त

जयपुर (Jaipur News) में बाल श्रम और बाल तस्करी से मुक्त करवाए गए करीब 94 बच्चों की घर वापसी कराई गई. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur : राजधानी जयपुर (Jaipur News) में बाल श्रम और बाल तस्करी से मुक्त करवाए गए करीब 94 बच्चों की घर वापसी कराई गई. जयपुर के बचपन बचाओ आंदोलन समिति और अन्य गैर सरकारी संगठनों की सहायता से पुलिस की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाल श्रम के लिए बिहार से जयपुर लाये बच्चों को मुक्त करवाया गया. 

यह भी पढे़ं- गौशाला से हज तक का सफर: पढ़िए, धर्म की बेड़ियों को तोड़ती खान चाचा की अनोखी कहानी

इन सभी बच्चों के साथ पुलिस (Jaipur Police) ने इन्हें ला रहे 11 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था. सभी बच्चों को बाल अधिकारिता विभाग और जिला बाल संरक्षण इकाई के सहयोग से बिहार सरकार के कॉर्डिनेशन से रात क़रीब 3 बजे जयपुर जंक्शन से ट्रेन से बिहार के लिए रवाना किया गया.

बच्चों को भिजवाते समय रेलवे स्टेशन पर बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रोहित जैन, बाल कल्याण समिति की सदस्य विजय जैन और बचपन बचाओ आंदोलन के प्रोजेक्ट अधिकारी देशराज सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- अनोखी प्रेम कहानी: 'हमारी हाइट भले ही छोटी है पर प्यार हमारा पूरा है'

Trending news