Bhilwara: कोरोना (Corona) की भयावहता को देखते हुए नगर परिषद की दमकलें भी शहर की सड़कों पर उतर आईं. दमकलें रोजाना एक लाख लीटर सैनेटाइज मिश्रित पानी का छिड़काव शहर के प्रमुख बाजारों से लेकर सार्वजनिक स्थलों पर कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Bhilwara News महात्मा गांधी अस्पताल के NICU में लगी आग, सभी बच्चे सुरक्षित


निगम शहर को कोरोना से मुक्ति के लिए प्रतिदिन दमकलों और टैंकरों के जरिए शहर को सैनेटाइज कर रही है. इसके लिए प्रतिदिन शहर में एक लाख हजार लीटर सेनेटाइजर मिश्रित घोल का छिड़काव किया जा रहा है. 


यह भी पढ़ें- Ajmer: Corona महामारी में लापरवाही बरतने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई, कई दुकानें सीज


सभापति राकेश पाठक ने बताया कि शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसके लिए नगर परिषद ने भी अपनी दमकलों व टैंकरों के जरिए शहर को सैनेटाइज करने का अभियान शुरू किया है. जन अनुशासन पखवाड़े के तहत भी शहर में सैनेटाइज और सफाई का खासा ध्यान रखा जा रहा है. 


उन्होंने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था को और प्रभावी किया गया है. इसके लिए वार्ड पार्षदों को भी उनके क्षेत्र में सक्रिय किया गया है. इसके लिए अधिशासी अभियंता अखेराम बड़ोदिया की अगुवाई में विशेष टीम गठित की गई है. सभापति ने आम जन का आह्वान किया कि वह कर्फ्यू की पूर्ण पालना करें. घरों में रहे, मास्क लगाए और सेनेटाइजर का उपयोग करें.


Reporter- Dilshad Khan