Bhilwara: जल्द खत्म होगी Oxygen की किल्लत, Mahatma Gandhi Hospital में लगेगा प्लांट
जिला कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते ने बताया कि यह प्लांट जिन्दल सॉ के यहां लगा हुआ था. इसके माध्यम से प्लेट्स बनाने का काम हो रहा था.
Bhilwara: कोरोना संक्रमित (Corona infected) की संख्या बढ़ने के साथ ही ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी सामने आ रही है. इस कमी को दूर करने के लिए जिला प्रशासन की मदद से जिन्दल सॉ लिमिटेड ने नाइट्रोजन से ऑक्सीजन गैस बनाने का प्लांट महात्मा गांधी चिकित्सालय (Mahatma Gandhi Hospital) के पार्क में लगाने की कवायद तेज कर दी है.
यह भी पढे़ं- Tonk जिला प्रशासन को मिले 23 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, आमजन को मिलेगी राहत
जिला कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते ने बताया कि यह प्लांट जिन्दल सॉ के यहां लगा हुआ था. इसके माध्यम से प्लेट्स बनाने का काम हो रहा था. वहां फिलहाल प्लांट बन्द करके नाइट्रोजन गैस प्लांट को यहा शिफ्ट किया जा रहा है. इसकी सभी उपकरण आ चुके हैं. अब उन्हें लगाने का काम इंजीनियरों के माध्यम से किया जा रहा है.
यह भी पढे़ं- Bhilwara: पानी की समस्या को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीणों,किया मटकी फोड़ प्रदर्शन
जिंदल सॉ लिमिटेड का यहां 150 क्यूबिक मीटर का नाइट्रोजन गैस का प्लांट है. राज्य सरकार से मिले आदेश के बाद राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने जिन्दल को अपना नाइट्रोजन गैस प्लांट अस्पताल में लगाने के निर्देश दिए. इसके तहत यह कार्यवाही की जा रही है.
प्लांट को बनने में लगेगा 14 दिन का समय
जिन्दल सॉ के लायजन हेड राजेन्द्र गौड़ ने बताया कि इस प्लांट को लगाने में कम से कम 14 दिन का समय और लगेगा. इसके लिए 500 केवी का एक नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा. इसके लिए जिला कलक्टर के माध्यम से विद्युत विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं. इस पर प्रतिमाह दस लाख का बिजली खर्च होगी. प्लांट के शुरू होने पर रोजाना लगभग 400 सिलेण्डर के बराबर ऑक्सीजन होगी.
इस प्लांट को अस्पताल की सेंट्रल लाइन से जोड़ा जाएगा ताकि मरीजों को आसानी से ऑक्सीजन मिल सके. भीलवाड़ा जिले के अस्पतालों में 1000 से अधिक मरीज भर्ती हैं. इनके लिए प्रतिदिन दो हजार सिलेंडर की आवश्यकता है. प्लाट की तैयारियां का जिला कलेक्टर नकाते व एसपी विकास शर्मा ने निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
Reporter- Dilshad Khan