Bhilwara: शहर के सदर थाना इलाके के तेली खेड़ा गांव में कोरोना संक्रमण के दौर में पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने मटकी फोड़ प्रदर्शन किया. ग्राम पंचायत पालडी के सरपंच गोपाल जाट ने बताया कि तेली खेड़ा गांव में चंबल पेयजल सप्लाई का पंपिंग स्टेशन बना हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि इसके बावजूद क्षेत्र के लोगों को पेयजल के संकट से जूझना पड़ रहा है. एक ओर कोरोना संक्रमण तो दूसरी ओर सरकार की पाबंदियों के बीच घर में केद लोगों को स्थानीय प्रशासन पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं करा पा रहा है. इसके कारण आज आक्रोशित महिलाओं व ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर मटकी फोड़ प्रदर्शन किया.


ये भी पढ़ें-Nagaur: बांगड़ अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, 35 दिनों से होगा शुरू


 


इस दौरान सरकार, स्थानीय प्रशासन और चंबल परियोजना से जुड़े अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराने का प्रयास किया. वहीं, आक्रोशित कुछ युवक क्षेत्र में बनी पानी की टंकी पर जा चढ़े, जिसकी सूचना पर मौके पर सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधियों ने समझाकर युवकों को टंकी से उतारा और समस्या के समाधान का आश्वासन देते हुए मामले को शांत करवाया.


(इनपुट-दिलशाद खान)