अजमेर में स्कूल टीचर का पर्स छीन बाइक सवार बदमाश फरार, जांच में जुटी पुलिस
अजमेर के वैशाली नगर इलाके में दो बाइक सवार दो बदमाशों ने स्कूल टीचर के साथ पर्स स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया. पर्स में 12 से 15 हजार की नकदी.
Ajmer: अजमेर के वैशाली नगर इलाके में दो बाइक सवार दो बदमाशों ने स्कूल टीचर के साथ पर्स स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया. पर्स में 12 से 15 हजार की नकदी. स्कूल की चाबियां मोबाइल के साथ अन्य दस्तावेज रखे थे.
यह भी पढ़ें - पीएचसी भाड्खा को मिला एनक्यूएएस अवार्ड, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का किया वादा
पीड़ित स्कूल टीचर रश्मि जैन के पति संदीप जैन ने इस मामले को लेकर किशनगंज थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. और मुआयना करते हुए जांच शुरू कर दी है. स्कूल टीचर के पति ने बताया कि, रश्मि पहाड़गंज सरकारी स्कूल में टीचर है और वह बाजार से ईदगाह रोड स्थित अपने घर जा रही थी. इसी दौरान दो बाइक सवार बदमाश वैशाली नगर के नजदीक रश्मि के पास पहुंचे और उन्होंने मौका देख कर रश्मि का पर्स छीन लिया और मौके से फरार हो गए.
इस संबंध में क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल है फिलहाल इस संबंध में पुलिस तफ्तीश में जुटी है और आरोपियों की जानकारी जुटाई जा रही है.
Reporter: Ashok Singh Bhati
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.