Beawar: भाजपा अजमेर देहात ने निकाली तिरंगा रैली, भारत माता की जय के लगे नारे
रैली में शामिल शहरवासी भारत माता के जयकारे लगाते हुए शहरवासियों में देशप्रेम का संचार कर रहे थे. रैली का जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ-साथ शहरवासियों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया.
Beawar: देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर देशभर में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर-घर तिरंगा अभियान के तहत शनिवार को भाजपा अजमेर देहात की ओर से शहर में तिरंगा रैली निकाली गई.
जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतडा के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा रैली में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं तथा देशप्रेमियों ने हाथों में तिरंगा लेकर शिरकत की. शहर के नेहरू गेट स्थित गिब्बसन हॉस्टल से निकली तिरंगा रैली नेहरू गेट, पीपली चौराहा, कुमावत भवन, उदयपुर रोड, सांखला कॉलोनी, जोधपुर रोड, नंदनगर, चांग चितार रोड, चांग गेट, अंबेडकर सर्किल, गांधी सर्किल, पाली बाजार, लौहारान चौपड़, एकता सर्किल, महादेवजी की छत्री, फतेहपुरिया चौपड़, अजमेरी गेट, बजरबट्टू मंदिर, सुरजपोल गेट, तेजा चौक, पुन: एकता सर्किल, सुनारान चौपड़ पीपलिया बाजार, सनातन स्कूल चौराहा, मालियान चौपड़ होते हुए पुन: गिब्सन हॉस्टल पहुंचकर संपन्न हुई.
रैली में शामिल शहरवासी भारत माता के जयकारे लगाते हुए शहरवासियों में देशप्रेम का संचार कर रहे थे. रैली का जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ-साथ शहरवासियों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया. रैली के दौरान भारत माता तथा क्रांतिकारियों की झांकी भी आकर्षण का केन्द्र रही. रैली में दोपहिया वाहनों के साथ-साथ चौपहिया वाहन भी शामिल थे. रैली में शामिल कई महिलाएं तिरंगी साड़ी में सजी-धजी नजर आईं.
तिरंगा रैली में पूर्व विधायक व देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतडा, मंडल अध्यक्ष रामावतार लाटा, नरेश मित्तल, पवन जैन, चेतन गोयर, प्रमोद शर्मा, राकेश नरूका, मुकेश घावरी, ललित आसरा, सज्जनसिंह चौहान, देवकीनंदन शर्मा, संतोष जाग्रत, हेमंत चंदेल, संजय नाहर, कन्हैयालाल साहू, रवि चौहान, लक्ष्मणसिंह हुडा, हरजीतसिंब ओब्बेवेजा, राजेश्वरी यादव, पिंकी कुमावत, साधना सारस्वत, अनिल जांगिड, दिनेश भाटी, सत्येन्द्र यादव, ब्रजकिशोर शर्मा, वेदराज भाटी, विक्रांतसिंह रावत, कानाराम गुर्जर, डूंगरसिंह रावत, संतोष रावत, देवेन्द्रसिंह चौहान, डॉ. पीएन तोलानी, नवल मुरारका, मूलसिंह राजपुरोहित, हनुमान जांगिड़, भूदेव आर्य, तथा मुकेश धोधावत सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.
Reporter- Dilip Chouhan
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता मसीह ने भाजपा पर लगाया तिरंगा बेचने का आरोप, कहा- रैलियां निकाल कर रहे भ्रमित