Tonk News : रात की पार्टी बन गई मौत का फसाना, कौन है कातिल?
टोंक जिले (Tonk News) के डिग्गी में अपने दोस्तों के साथ रात को पार्टी करने घर से निकले युवक का शव गुरुवार को खेत में बने एक कुएं में तैरता मिला.
Tonk : राजस्थान के टोंक जिले (Tonk News) के डिग्गी में अपने दोस्तों के साथ रात को पार्टी करने घर से निकले युवक का शव गुरुवार को खेत में बने एक कुएं में तैरता मिला. सूचना पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. परिजन और ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुएं से निकाला. जिसका डिग्गी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया. खेत में मिले खून के निशान के आधार पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. डिग्गी थाना क्षेत्र के हिरनोदा गांव के पास भीलों की ढाणी निवासी किशन (23) पुत्र शुंभू भील बुधवार देर शाम निकाला था.
ये भी पढ़ें-Rajasthan में घट रहे कोरोना संक्रमण के मामले, 12 हजार से अधिक मरीज हुए ठीक
वह घर नहीं पहुंचा तो गुरुवार सुबह परिजन उसकी तलाश में निकले. इस दौरान पता चला कि वह रात 7-8 बजे के करीब अपने दोस्तों के साथ कुएं पर पार्टी करने गया था. परिजन बताए गए खेत पर पहुंचे तो वहां बने कुएं में युवक को शव तैरता दिखा. खेत में लगी सोलर प्लेट पर खून के निशान भी दिखे. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
डिग्गी नायब तहसीलदार प्रहलाद सिंह, मालपुरा डीएसपी चक्रवती सिंह राठौड, डिग्गी थाना अधिकारी सत्यनारायण चौधरी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. सरपंच वेधनाथ चौधरी, सत्यनारायण गुर्जर सहित ग्रामीणों के सहयोग से रस्सी के सहारे शव को बाहर निकाला. डिग्गी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया.
छोटे भाई ने पुलिस को भाई की हत्या की रिपोर्ट (Murder ) दर्ज कराई है. हत्या की आंशका के चलते युवक के दोस्तों को पूछताछ के लिए डिग्गी थाना ले जाया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा होगा.
ये भी पढ़ें-Rajasthan में शुरू होगी Genome Sequencing की सुविधा, Strain का पता लगाकर होगा इलाज!