Kishangarh: उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में बोराड़ा कस्बा पूरी तरह से बंद रहा. बंद के दौरान आवश्यक सेवाएं बहाल रहीं. इस दौरान व्यापारियों और दुकानदारों ने अपनी स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा और उदयपुर हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं बोराड़ा सहित आसपास के गांव मनोहरपुरा, कासीर, देवरिया, दांतरी, श्रीरामपुरा के ग्रामीणों ने उपप्रधान विष्णु शर्मा व भाजपा नेता रामदेव बाज्या के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार रूपनारायण यादव को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों को शीघ्रता से फांसी की सजा दिलाने की मांग की. इस दौरान समाजसेवी जितेन्द्र सिंह राठौड़, सुखलाल चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे. वहीं शांति व कानून व्यवस्था को लेकर थानाधिकारी नियाज मोहम्मद, एएसआई छोटूराम मय जाब्ता मौजूद रहे.


बोराड़ा थानाधिकारी नियाज मोहम्मद व एएसआई छोटूराम बंद को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं. पुलिस ने कस्बे में फ्लैगमार्च व गश्त कर शांति व कानून व्यवस्था की अपील की है. वहीं पुलिस हर क्षेत्र में पैनी नजर बनाए हुए है ताकि किसी प्रकार की कोई गलत हरकत किसी के द्वारा नहीं की जा सके.


यह भी पढ़ेः केंद्र ने रोका ERCP का काम तो महेश जोशी ने गजेंद्र सिंह शेखावत को बताया अंहकारी और नकारात्मक


अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें