केंद्र ने रोका ERCP का काम तो महेश जोशी ने गजेंद्र सिंह शेखावत को बताया अंहकारी और नकारात्मक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1243219

केंद्र ने रोका ERCP का काम तो महेश जोशी ने गजेंद्र सिंह शेखावत को बताया अंहकारी और नकारात्मक

Jaipur :  अब जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने दावा किया है कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना ERCP को पूरी करने में प्रदेश की गहलोत सरकार चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर इस परियोजना को पूरा करेगी, चाहे केन्द्र इसमें सहयोग करे या नहीं करे. 

 

केंद्र ने रोका ERCP का काम तो महेश जोशी ने गजेंद्र सिंह शेखावत को बताया अंहकारी और नकारात्मक

Jaipur : केंद्र सरकार ने राजस्थान में ERCP का काम रोकने के आदेश दिए है. जल शक्ति मंत्रालय के सचिव पंकज कुमार ने राज्य की मुख्य सचिव उषा शर्मा को पत्र लिखकर काम रोकने के आदेश दिए. इस पत्र के बाद एक बार फिर से राज्य और केंद्र सरकार आमने सामने हो गए है.

Phed मंत्री महेश जोशी ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत पर आरोप लगाया है. की उनके इशारे पर इस पत्र को लिखा गया है. इस पत्र ने शेखावत के मंसूबों को पूरे तरीके से प्रदेश की जनता के सामने बेनकाब कर दिया है कि शेखावत राजस्थान के लोगों का हित नहीं चाहते और प्रदेश के विकास कार्यों में रोड़ा डालने में भी वे कोई संकोच नहीं करते.

प्रदेश के जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने दावा किया है कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना ERCP को पूरी करने में प्रदेश की गहलोत सरकार चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर इस परियोजना को पूरा करेगी, चाहे केन्द्र इसमें सहयोग करे या नहीं करे.

डॉ. जोशी ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत पर पलटवार करते हुए कहा है कि अजमेर में वर्ष 2018 में एक सभा में प्रधानमंत्री ढाई मिनिट तक ERCP पर बोलें. उस पर भी श्री शेखावत यह कहे कि प्रधानमंत्री ने ERCP पर अजमेर में एक शब्द भी नहीं बोला और साथ ही यह भी दावा करें कि स्वयं उस मीटिंग में मौजूद थे, मानसिक अनुपस्थिति के अलावा इसका और क्या कारण हो सकता है ? उन्होंने कहा है कि शेखावत स्वयं बतायें कि ये उस मीटिंग में एक्सेन्ट माइन्डेड थे कि नहीं ?

डॉ. जोशी ने कहा है कि राजस्थान की जनता ने अशोक गहलोत को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाया है. और जिन्होंने अपने अब तक के कार्यकाल में न सिर्फ राजस्थान में विकास की गंगा बहायी है. बल्कि मुख्यमंत्री चिंरजीवी योजना और वृद्ध, विधवा, निःशक्तजनों को पेंशन जैसी योजनाओं के माध्यम से समस्त प्रदेशवासियों को बड़ी राहत दी है.

डॉ. जोशी ने कहा है कि ऐसे मुख्यमंत्री के खिलाफ शेखावत जिस तरीके से बयान दे रहें है. यह राजस्थान की प्रबुद्ध जनता का अपमान है. जो शेखावत की नकारात्मक और अहंकारी सोच को दर्शाता है. राज्य की जनता की पेयजल समस्या को सुलझाने के लिए ERCP को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलवायें या अपनी घोषणा के अनुसार राजनीति से सन्यास ले लें.

ये भी पढ़ें : पायलट के बाद शेखावत को सीएम अशोक गहलोत ने कहा निकम्मा, शेखावत बोले गहरे मानसिक दबाव में हैं गहलोत

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news