Ajmer: ब्रिगेडियर कौशल ने किया पेयजल पाइप लाइन कार्य का उद्घाटन, अधिकारियों को दिए निर्देश
कैंटोनमेंट बोर्ड आम नागरिकों की ज्वलंत समस्याओं के प्रति सदैव सजग है.
Ajmer: सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण ऐतिहासिक छावनी नसीराबाद के सदर बाजार में पेयजल आपूर्ति के लिए बिछी हुई पाइपलाइन की लगभग सात दशक बाद सुध ली गई. सेना के स्टेशन कमांडर कैंटोंमेंट प्रेसिडेंट ब्रिगेडियर समीर कौशल (Brigadier Sameer Kaushal) ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ हवा जितनी जरूरी है उतना ही जरूरी स्वच्छ पेयजल है. प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ एवं समुचित पेयजल उपलब्ध कराना कैंटोंमेंट का दायित्व है.
कैंटोनमेंट बोर्ड आम नागरिकों की ज्वलंत समस्याओं के प्रति सदैव सजग है. उन्होंने क्षेत्रवासियों से आव्हान किया कि सकारात्मक सोच के साथ विकास कार्य को गति देने में भागीदारी निभाएं. सदर बाजार एवं इसके दोनों तरफ रहने वाले नगरवासियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लगभग 70 साल पूर्व पेयजल वितरण के लिए पाइप लाइन बिछाई गई थी. इस अवधि में पेयजल उपभोक्ताओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी होती रही, लेकिन पाइपलाइन का डायमीटर उतना ही रहा. जिससे क्षेत्रवासियों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ा. विडंबना की पराकाष्ठा तो यह रही कि इस अवधि में यह पाइप लाइन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई. जिस पर पैबंद लगाकर काम चलाते रहे और नगरवासियों को कई बार दूषित पेयजल पीकर कंठ की प्यास बुझानी पड़ी.
यह भी पढ़ेंः दूल्हे के अरमानों पर फिरा पानी, आंखों के सामने ही 4 लड़कों के साथ भाग गई दुल्हन
ब्रिगेडियर समीर कौशल ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए छावनी परिषद की बोर्ड बैठक में तुरंत इस लाइन को बदलने के निर्देश दिए. जिसके चलते लगभग 55 लाख रुपए की लागत से इस पेयजल पाइपलाइन को बदलने के कार्य का उद्घाटन भी ब्रिगेडियर समीर कौशल के आतिथ्य में हुआ. इस मौके पर कैंटोंमेंट सीईओ उमेश पारीक सहित छावनी परिषद के जल एवं विद्युत विभाग प्रभारी सतीश कुमार मौजूद रहे. कैंटोंमेंट जल एवं विद्युत विभाग प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि उद्घाटन के बाद इस पाइपलाइन (water pipeline ) के बदलने का कार्य शुरू कर दिया गया है. सदर बाजार में सड़क के दोनों तरफ यह पाइप लाइन बिछी होने के कारण यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से पाइप लाइन बदलने का कार्य रात्रि को कराया जा रहा है. पाइप लाइन बदलने का कार्य समयावधि से पूर्व पूर्ण कर लिया जाएगा. इस कार्य से लोगों को स्वच्छ एवं समुचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो सकेगा.