केकड़ी/अजमेर: 66 वी 14 वर्षीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सूरजपुरा की बालिकाओं के विजय रहने पर गांव में जश्न मनाया गया इस दौरान डीजे की धुन पर बालिकाओं का गांव में जुलूस निकाला गया और माल्यार्पण कर समृति चिन्ह शॉप कर मुंह मीठा कराया गया इस दौरान शिक्षक शिक्षिकाओं का भी सम्मान किया गया


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केकड़ी ब्लॉक के निमोद विद्यालय में आयोजित वालीवाल जिला स्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सूरजपुरा व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महात्मा गांधी कादेडा के बीच मैच खेला गया जिसमें सूरजपुरा स्कूल ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की.  जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बालिकाओं के विजेता रहने के बाद गांव में जश्न का माहौल हो गया. क्योंकि आजादी के बाद पहली बार सूरजपुरा गांव की स्कूल की बालिकाओं ने जिला स्तर पर कोई मैच जीता है.


बालिकाओं के जिला स्तरीय वॉलीबॉल मैच जीतने के बाद रामकन्या ग्रुप के तत्वाधान में डीजे की धुन पर बालिकाओं का विजय जुलूस निकाला गया इस दौरान ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह बालिकाओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । तत्पश्चात चारभुजा चौक सूरजपुरा में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें रामकन्या ग्रुप के प्रबंध निदेशक बालमुकुंद वैष्णव ने विजेता बालिकाओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर माला पहना कर मुंह मीठा करवा कर स्वागत किया और डायरी और पेन पुरस्कार के रुप में बालिकाओं को दिया गया इस दौरान संस्था प्रधान पृथ्वीराज सिंह राठौड़ का माल्यार्पण कर साफा बंधा कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया इसी प्रकार शारीरिक शिक्षिका मोमिना मंसूरी का भी माला पहनाकर शाल ओढ़ाकर कर स्मृति चिन्ह सोपकर सम्मान किया गया.


धौलपुर में खेलेगी बेटियां
रामकन्या ग्रुप के प्रबंध निदेशक बालमुकुंद वैष्णव ने कहा कि संस्था प्रधान पृथ्वीराज सिंह राठौड़ एवं शारीरिक शिक्षिका मोमिना मंसूरी ने बच्चों को खेलकूद के लिए प्रेरित किया और अथाह मेहनत की उसी का परिणाम है कि आज बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़ी है और छात्र और छात्राओं की टीम जिला स्तर पर पहुंची. वैष्णव ने कहा कि खेल के दौरान छात्रों की टीम मैच नहीं जीत पाई, लेकिन छात्राओं की टीम ने सफलता के झंडे गाड़ते हुए सूरजपुरा गांव का नाम जिला स्तर पर रोशन किया. अब सूरजपुरा की बालिकाएं राज्य स्तर पर वॉलीबॉल मैच खेलने के लिए धौलपुर जाएगी. यह हम सभी के लिए गर्व की बात है.


संस्था प्रधान पृथ्वीराज सिंह राठौड़ ने कहा कि सूरजपुरा विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ बच्चे खेलकूद में भी अपना नाम रोशन कर रहे हैं उसी का नतीजा है कि 2 वर्ष पहले सूरजपुरा विद्यालय का छात्र अभिषेक वैष्णव रेहान मोहम्मद पायल बैरवा जिला नहीं अपितु राज्य स्तर पर खेल कर आए और कोरोना काल में खेलकूद प्रतियोगिता बंद हो गई. प्रतियोगिता के वापस शुरू होते ही बच्चों ने खेलकूद में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और शारीरिक शिक्षिका मोमिना मंसूरी ने मेहनत की उसी का प्रतिफल है कि बच्चों ने जिला स्तर पर जीत दर्ज कराई और 4 बालक बालिकाओं का राज्य स्तर पर चयन हुआ है. इस दौरान पूरे गांव में गुड वितरित कराया गया.


ये लोग रहे मौजूद


इस दौरान संस्था प्रधान पृथ्वीराज सिंह राठौड़ समाजसेवी घीसा दास वैष्णव बजरंग दास गोपी दास बीरम गुर्जर रतन खारोल सदीक मोहम्मद शंकर खारोल माना खारोल शारीरिक शिक्षिका मोमिना मंसूरी शिक्षक गोपाल बेरवा रामघणी रामअवतार वैष्णव शिक्षिका जाहिदा बानो परवीन , हंसा धाकड़ मनीता धाकड़ पूजा सांखला सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे.


Reporter- Ashok Bhati