Kekri: विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर चहुंमुखी ग्रामीण विकास संस्थान जुनियां के तत्वावधान में सोमवार को पुलिस थाना सरवाड़ से बालश्रम रोकथाम जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई. थानाधिकारी गुमान सिंह निर्वाण के निर्देशानुसार दिवान रामनिवास वर्मा ने टीम के साथ मिलकर हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- मांगे पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखेंगे संविदाकर्मी, CEO को सौंपा ज्ञापन


संस्था प्रतिनिधि रणजीत सिंह केशावत ने बताया कि टीम ने थाने से लेकर भाटोलाव चौराहा, समेलिया चौराहा और चमन चौराहे तक जागरूकता रैली निकाली. जगह-जगह दुकानों और सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर चस्पा किए. अभियान के दौरान बालश्रम छोड़ो, किताबों से नाता जोड़ो, बालश्रम अभी नहीं, कभी नहीं, बचपन पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए है, कमाने के लिए नहीं, बालश्रम को 'ना' पढ़ाई को 'हां' आदि नारे लिखी तख्तियों और पोस्टर के माध्यम से बालश्रम रोकथाम का संदेश दिया.


इसके बाद संस्था टीम ने भाटोलाव,हिंगतडा़, लल्लाई और हिंगोनियां, बिड़ला आदि गांवों में जगह-जगह पोस्टर चस्पा कर बालश्रम रोकथाम की अलख जगाई. बालश्रम की शिकायत होने पर चाइल्ड लाइन 1098 या पुलिस को सुचना देने के लिए प्रेरित किया. 


चहुंमुखी ग्रामीण विकास संस्थान जुनियां के तत्वावधान में सरवाड़ क्षेत्र में एक सप्ताह तक यह बालश्रम जागरूकता अभियान आयोजित किया जाएगा. इस दौरान पुलिस थाना सरवाड़ से दिवान रामनिवास वर्मा, कॉन्स्टेबल सत्यवीर, गिरीराज और चहुंमुखी ग्रामीण विकास संस्थान टीम से पवन प्रजापत, रणजीत सिंह केशावत, रामअवतार कुम्हार, रामप्रसाद गुर्जर, शिवराज, सांवरलाल चौधरी, गणपतसिंह आदि आदि ने अभियान में सहयोग किया.