भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 5 मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर (शुक्रवार) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 बजे से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से लेकर पूर्व कंगारू क्रिकेटर्स खासतौर पर विराट कोहली की चर्चा कर रहे हैं.
Trending Photos
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 5 मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर (शुक्रवार) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 बजे से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से लेकर पूर्व कंगारू क्रिकेटर्स खासतौर पर विराट कोहली की चर्चा कर रहे हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि विराट कोहली की भारत में ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. विराट कोहली अपनी बेस्ट फॉर्म में नहीं हैं.
खुल गई विराट कोहली की पोल
टीम इंडिया पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की तैयारी कर रही है. इस दौरान विराट कोहली का शॉर्ट गेंदों के खिलाफ संघर्ष जगजाहिर हो गया है. भारत ए के खिलाफ तीन दिवसीय वार्मअप मैच में विराट कोहली जब पहली बार बल्लेबाजी करने आए तो सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए. ज्यादातर भारतीय बल्लेबाजों को भारत ए के तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करना पड़ा. इस दौरान भारत के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया.
पर्थ टेस्ट से पहले उजागर हुई ये बड़ी कमजोरी
भारत ए के खिलाफ तीन दिवसीय वार्मअप मैच के दूसरे दिन विराट कोहली दूसरी बारी बल्लेबाजी करने उतरे और 30 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके बाद विराट कोहली ने नेट्स पर जाकर कुछ अभ्यास किया. हालांकि मिडिल ऑर्डर में उनके प्रदर्शन ने बहुत आत्मविश्वास नहीं जगाया, लेकिन इस 36 वर्षीय बल्लेबाज को शॉर्ट पिच गेंदबाजी के खिलाफ काफी संघर्ष करना पड़ा.
फायदा उठाया ऑस्ट्रेलिया!
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के मुताबिक पर्थ की विकेट अतिरिक्त उछाल पैदा करने वाली नहीं है, जिसका सामना करने के लिए भारतीय बल्लेबाज आदी नहीं हैं. रोहित शर्मा जो शॉर्ट-पिच गेंदों का सामना करने में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, वह पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं. इसलिए ऑस्ट्रेलियाई टीम शॉर्ट-पिच गेंदों को हथियार बनाकर टीम इंडिया पर इसका इस्तेमाल करने जा रही है.
विराट कोहली का आत्मविश्वास गायब
ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने भी कंगारू टीम से भारतीय टीम पर शुरुआती दबाव बनाने के लिए कहा है. ग्लेन मैक्ग्रा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को खास तौर पर विराट कोहली को निशाना बनाने और भारतीय टीम को दबाव में रखने के लिए कहा है. हालांकि विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में हमेशा दबाव की स्थितियों में अच्छी तरह से जवाब दिया है, लेकिन इस समय उनका आत्मविश्वास उनके पक्ष में नहीं है. ग्लेन मैक्ग्रा को उम्मीद है कि अगर कोहली पहली दो पारियों में कम स्कोर पर आउट हो जाते हैं तो वे एक और कम स्कोर करेंगे.