Rajasthan में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की सुधरी व्यवस्था, अस्पतालों का लगातार किया जा रहा निरीक्षण
जिला कलेक्टर चिनमयी गोपाल ने भी आज एक बार फिर अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया है.
Tonk: राजस्थान के टोंक (Tonk News) के सआदत अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) के निर्देशों का अब असर दिखने लगा है. ज़ी राजस्थान न्यूज की खबरों के बाद हरकत में आए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महकमें के साथ जिला प्रशासन ने भी अब सख्ती शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः Ajmer में बेनकाब हुआ नशा मुक्ति केंद्र, यहां जाने से डरते हैं लोग
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने जहां प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर खेमराज बंशीवाल को हटाकर डॉक्टर बहादुरमल मीना (Dr. Bahadurmal Meena) को पीएमओ (PMO) नियुक्त कर दिया है. वहीं, जिला कलेक्टर चिनमयी गोपाल ने भी आज एक बार फिर अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया है.
टोंक का यह ऐतिहासिक सआदत अस्पताल (Saadat Hospital) है, जहां पूरे जिलेभर से हजारों की तादाद में रोजाना कई गम्भीर बिमारियों के रोगी के साथ सामान्य रोगी भी अपने परिजनों के साथ इस आस में आते है कि यहां उन्हे रोग से स्वस्थ कर दिया जाएगा. वहीं, अस्पताल में मरीजों के लिए ना तो बेड उपलब्ध हो रहे हैं.
साथ ही ना ही सुविधाओं के लिए शौचालयों में पानी मिल रहा है. आज जब जिला कलेक्टर चिनमयी गोपाल ने अस्पताल का निरीक्षण किया तो कुछ ऐसी ही तस्वीरे देखने को मिली, जहां एक बेड पर चार-चार रोगियों का उपचार किया जा रहा था. अस्पताल के किसी वार्ड में शौचालय से लेकर बाथरूम तक में पानी नहीं था. रोगियों और तिमारदारों की शिकायतों पर कलेक्टर ने तुरंत एक्शन लिया और अधिकारियों को इंतजाम करने के निर्देश जारी दिए.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan में बड़ा बिजली संकट, जानिए कहां होगी कितनी कटौती
वहीं, कलेक्टर चिनमयी गोपाल (Chinmayi Gopal) ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि लगातार अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधाने प्रयास किए जा रहे हैं. आने वाले दिनों में अस्पताल में कई सुविधाओं को मुक्कमल किया जाएगा, जिसमें आउटडोर में डॉक्टरों की ड्यूटी की जानकारी लिखा बोर्ड होगा और अस्पताल में साफ सफाई होगी. साथ हीं, कलेक्टर ने डेंगू (Dengue) के बढ़ते प्रकोप पर भी आज से तीन दिन तक विशेष अभियान चलाने की बात कही और लोगों से अपील की है कि वो अपने आस-पास गंदा पानी जमा ना होने दें और इसकी नियमित साफ सफाई करें.
Reporter- Purushottam Joshi