Rajasthan Sub Inspector Recruitment : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा उप निरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर, गृह (ग्रुप-1) विभाग, 2021 के कुल 859 पदों पर साक्षात्कारों का आयोजन 23 जनवरी 2023 से प्रारंभ किए जाएंगे. इस परीक्षा के 11 अप्रैल 2022 को जारी परिणाम के अंतर्गत महानिदेशक एवं महानिरीक्षक पुलिस राजस्थान जयपुर द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें परीक्षा उपरांत 3 हजार 293 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि आयोग द्वारा 23 जनवरी से 2 फरवरी तक के साक्षात्कार कार्यक्रम का अनुमोदन किया गया है. इस अनुसार ही साक्षात्कारों का आयोजन किया जाएगा. साक्षात्कार-पत्रों को आयोग की वेबसाइट पर यथा समय अपलोड कर दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय अपने सभी मूल-प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति साथ लाने होंगे. इनके अभाव में साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा.


उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए गए हैं, उन्हें साक्षात्कार के समय विस्तृत आवेदन-पत्र दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों के आवश्यक रूप से प्रस्तुत करने होंगे. विस्तृत आवेदन-पत्र को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है. साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतः पालना करनी होगी.


RPSC SI Recruitment जानें कहां-कितनी पद खाली?
663 पद सब इंस्पेक्टर एपी (नॉन-टीएसपी) के लिए हैं.
81 पद सब इंस्पेक्टर एपी (टीएसपी) के लिए हैं.
63 पद सब इंस्पेक्टर आईबी (नॉन-टीएसपी) के लिए हैं.
38 पद प्लाटून कमांडर (गैर-टीएसपी) के लिए हैं.
11 पद सब इंस्पेक्टर एमबीसी (टीएसपी) के लिए हैं.
एक रिक्ति सब इंस्पेक्टर आईबी (टीएसपी) के लिए हैं.


Reporter- Ashok Bhati


ये भी पढ़ें..


राजस्थान कांग्रेस में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बनाया ये प्लान, क्या हो पाएगा कामयाब


RPSC में बैठे इस अधिकारी ने किया था पेपर लीक