Rajasthan Paper leak : पेपर लीक मामले में किरोड़ीलाल मीणा ने किया बड़ा खुलासा, RPSC में बैठे इस अधिकारी ने किया खेल
Advertisement

Rajasthan Paper leak : पेपर लीक मामले में किरोड़ीलाल मीणा ने किया बड़ा खुलासा, RPSC में बैठे इस अधिकारी ने किया खेल

Kirodilal Meena on Paper leak : राजस्थान में RPSC की ओर से सैकंड ग्रेड भर्ती में पेपर लीक मामले में किरोड़ीलाल मीणा ने जयपुर में प्रेंस कांफ्रेंस कर राजस्थान लोकसेवा आयोग के साथ साथ उमंग कोचिंग के मालिक सुरेश ढ़ाका को लेकर कई खुलासे किए. साथ ही ये दावा भी किया कि सैकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती पेपर कहां से लीक हुआ

किरोड़ीलाल मीणा की प्रेस कांफ्रेंस

Kirodilal Meena on Paper leak : राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से आयोजित सैकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने के मामले में बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कई गंभीर आरोप लगाए है. किरोड़ीलाल मीणा के निशाने पर गोपनीय शाखा से लेकर आरपीएससी के चेयरमैन के साथ साथ कई बड़े अधिकारी और नेता रहे. मीणा ने कहा कि ये पेपर 15 दिन पहले ही आरपीएससी से सुरेश ढ़ाका और उसके दोस्त उपेंद्र को मिल गया था. उन्हौने आरपीएससी चेयरमैन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि मैनें जब ज्ञापन दिया उसके बाद आरपीएससी चेयरमैन का बयान आया था कि गोपनीय शाखा का काम पेपर बांटने का काम नहीं है. अगर ऐसा है तो फिर पेपर कौन बांटता है. इस बारे में बताया जाए.

मॉडरेटर ने लीक किया पेपर 

मीणा ने आरोप लगाया कि मॉडरेटर, सेंटर और गोपनीय शाखा एक ही है. सेंटर से पेपर बनने के बाद बंद लिफाफे में गोपनीय शाखा के पास जाता है. मॉडरेटर भी आरपीएससी का ही होता है. वही पेपर फाइनल कर आरपीएससी चेयरमैन या गोपनीय शाखा को देता है. मॉडरेटर भी गोपनीय शाखा का ही हिस्सा है. उसके बाद ही पेपर प्रिंटिंग प्रेस के पास जाता है. मीणा ने आरोप लगाया कि मॉडरेटर ने ही पेपर लीक किया. मेरे पास उसका नाम भी आ गया है. लेकिन अभी इसलिए नहीं बताऊंगा क्योंकि जांच प्रभावित हो सकती है.

ये भी पढ़ें- एक चाय का कप और पकड़ा गया पेपर लीक का पूरा गिरोह, पढ़िए कैसे हुआ खुलासा

आपको बता दें कि उदयपुर से सिरोही आ रही एक बस को पुलिस ने पकड़ा था. जिसमें 44 अभ्यर्थी पकड़े गए थे. उसके बाद जनरल नॉलेज पेपर को निरस्त कर दिया गया था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जल्द ही नए सिरे से पेपर कराने की घोषणा की थी. इधर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल से लेकर बीजेपी नेता इस मामले में सरकार पर हमलावर है. अब किरोड़ीलाल मीणा ने इस तरीके से जयपुर की उमंग क्लासेज के मालिक सुरेश ढ़ाका के जरिए 15 दिन पहले ही पेपर लीक होने का खुलासा किया है और इसमें आरपीएससी की मिलीभगत का आरोप लगाया है. उससे राजस्थान में सियासी संग्राम तेज होना तय है

Trending news