सोनिया गांधी से ED की पूछताछ पर कांग्रेस नेताओं ने दिया धरना, केंद्र पर लगाया आरोप
कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ किए जाने से नाराज अजमेर शहर कांग्रेस के नेताओं ने गांधी भवन पर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया और केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.
अजमेर: कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ किए जाने से नाराज अजमेर शहर कांग्रेस के नेताओं ने गांधी भवन पर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया और केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. अजमेर के गांधी भवन पूर्व विधायक गोपाल बाहेती निवर्तमान शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन पीसीसी के पूर्व सचिव महेंद्र सिंह रलावता के साथ ही कांग्रेस के नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार द्वेषता पूर्वक काम कर रही है और बेवजह निस्तारण हुए मामले को लेकर कांग्रेस के बड़े नेताओं को परेशान किया जा रहा है और उन्हें बार-बार बुलाया जा रहा है.
पहले राहुल गांधी से यह हरकत की गई और उन्हें पांच बार ईडी कार्यालय बुलाया गया और उनसे पूछताछ भी की गई, जिसमें कुछ भी सामने नहीं आया और अब इस मामले को लेकर बीमार चल रही सोनिया गांधी से भी पूछताछ की जा रही है, जिसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा रोष व्याप्त है. इसे लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गांधी भवन पर धरना देकर इसका विरोध जताया और बीजेपी कि केंद्र सरकार पर कई सवाल खड़े किए.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Reporter- Ashok singh bhati