Saphala Ekadashi 2024: इस साल की आखिरी सफला एकादशी का व्रत गुरुवार, 26 दिसंबर को रखा जाएगा. ऐसे में जानें पूजन के लिए शुभ मुहूर्त और भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के उपाय.
Trending Photos
Saphala Ekadashi 2024: वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल की आखिरी एकादशी सफला एकादशी है. सफला एकादशी का व्रत गुरुवार, 26 दिसंबर को रखा जाएगा. यह व्रत मुख्य रूप से भगवान विष्णु को समर्पित है. इसलिए इस दिन विधि-विधान से भगवान श्रीहरि के साथ-साथ मां लक्ष्मी की उपासना की जाती है. कहते हैं कि जो कोई इस व्रत का विधिवत पालन करता है, उसके जीवन से तमाम संकट दूर हो जाते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि सफला एकादशी के दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा के दौरान किन मंत्रों का जाप करना अच्छा रहेगा.
सफला एकादशी शुभ मुहूर्त, पारण समय
हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 25 दिसंबर को रात 10 बजकर 29 मिनट से शुरू हो जाएगी. जबकि, इस तिथि का समापन 27 दिसंबर को देर रात 12 बजकर 43 मिनट पर होगा.ऐसा में उदया तिथि की मान्यता के अनुसार, सफला एकादशी का व्रत 26 दिसंबर को रखा जाएगा. वहीं, सफला एकादशी व्रत का पारण 27 दिसंबर को सुबह 7 बजकर 12 मिनट से 9 बजकर 16 मिनट के बीच किया जा सकता है.
सफला एकादशी पर खास संयोग
सफला एकादशी पर सुकर्म योग बन रहा है. ज्योतिष में इस योग को विशेष शुभकारी माना गया है. कहा जाता है कि इस योग में भगवान विष्णु की पूजा करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है. साथ ही हर प्रकार के कार्यों में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है. पंचांग के अनुसार, सफला एकादशी के दिन सुकर्मा योग का समापन रात 10 बजकर 24 मिनट पर होगा.
भगवान विष्णु के मंत्र
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
शांताकारं भुजगशयनम् पद्मनाभम् सुरेशम्
विश्वाधारं गगनसदृशम् मेघवर्णम् शुभांगम्
लक्ष्मीकान्तम् कमलनयनम् योगीभिर्ध्यानगम्यम्
वन्दे विष्णुम् भवभयहरम् सर्वलोकैकनाथम्
ॐ श्री विष्णुवे च विद्महे वासुदेवाय धीमहि तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्
ॐ नमोः नारायणाय नमः
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)