कांग्रेस नेता का विवादित बयान, अग्निपथ योजाना को RSS कार्यकर्ताओं से जोड़ा, पीएम मोदी की मदारी से की तुलना
कांग्रेस के जिला प्रभारी मुमताज मसीह ने भी पुष्कर में आयोजित हो रहे सत्याग्रह में भाग लिया. इस दौरान जिला प्रभारी मसीह ने योजना के विरोध में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक विवादित बयान दे दिया.
Pushkar: प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर पूरे राजस्थान में अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह का आयोजन ब्लॉक स्तर पर किया जा रहा है. इसी के तहत कस्बे के रामधाम तिराहे पर पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री और पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ के नेतृत्व में देहात और ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह में भाग लिया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने योजना के संबंध अपना विरोध प्रकट किया.
कांग्रेस के जिला प्रभारी मुमताज मसीह ने भी पुष्कर में आयोजित हो रहे सत्याग्रह में भाग लिया. इस दौरान जिला प्रभारी मसीह ने योजना के विरोध में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक विवादित बयान दे दिया. मसीह ने योजना को आरएसएस कार्यकर्ताओ से जोड़ते हुए कहा कि R.s.s. कार्यकर्ताओं को इस योजना के अंतर्गत 6 महीनों की ट्रेनिंग दी जाएगी और 4 साल तक काम करवा कर उन्हें पैसों का भुगतान भी किया जाएगा.
जब वह सेना से बाहर आएंगे तो उन्हें हथियार भी मिल जाएगा. r.s.s. कार्यकर्ता बहुत सीधे लोग हैं. मसीह ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना मदारी से करते हुए कहा की ये मदारी उन कार्यकर्ताओं से हथियार का उपयोग कहां करवाएगा यह अभी कहा नहीं जा सकता.
मसीह ने अग्निपथ योजना को देश के साथ साजिश करार देते हुए कहा कि हम सभी को इस योजना का विरोध करना चाहिए. जब जिला प्रभारी मुमताज मसीह से उनके दिए बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की इस योजना में जब जवानों की छटनी होगी तब आरएसएस के कार्यकर्ताओं को तर्जी दी जाएगी.
उन्होंने बिना नाम लिए भाजपा के नेता के बयान का हवाला देते हुए कहा कि यह खुद कह रहे हैं कि जब जवान योजना का 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर कर बाहर आएंगे तब भाजपा कार्यलयों के बाहर पहरा देंगे. कस्बे के रामधाम तिराहे पर आयोजित हुए सत्याग्रह प्रदर्शन के दौरान देहात कांग्रेस अध्यक्ष इंसाफ अली, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगदीश कुड़िया, नगर पालिका के कांग्रेसी पार्षद, पूर्व पालिका अध्यक्ष मंजू कुड़िया, सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता अजमेर जिला कलेक्टर कार्यलय के लिये रवाना हो गए. जहां पहुचकर हाल ही में चल रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुष्कर नगर पालिका के ईओ अभिषेक गहलोत के बीच विवाद के मामले में ज्ञापन सौंपा जाएगा.
ये भी पढ़ें- जिले के ग्राम विकास अधिकारी ने मांगी इतने हजार की रिश्वत, ऑडियो वायरल
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें